कामां (भरतपुर). जिले के कामां में राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद रविवार को कामां कस्बे के कामसेन स्टेडियम में कुश्ती दंगल आयोजित होगा.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि कुश्ती दंगल कामां ब्रज मेवात क्षेत्र की परंपरा है और कुश्ती दंगल को लेकर सभी समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. यह दंगल भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक भी माना जाता है. दंगल आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं माकूल हैं. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दंगल स्थल पर अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं.
पढ़ेंः भरतपुर के कामां में 15 दिसंबर को होगा कुश्ती दंगल, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
वहीं दंगल स्थल पर करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिससे पूरी तरीके से कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनी रहे. वहीं कुश्ती दंगल की संपूर्ण कानून व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग बुगलाल मीणा को लगाया गया है और कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत को सहयोगी बनाया गया है.
अपराधियों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर
कुश्ती दंगल में हजारों की भीड़ में हरियाणा, यूपी और मेवात क्षेत्र के बदमाश भी मेले के दौरान आ जाते हैं. ऐसे में पुलिस ने कामां कस्बा के कोसी चौराया, नगरपालिका, मेन बाजार, देवी गेट, अख्खरवाडी तिराहा पर नाके लगाए हैं, साथ ही बॉर्डर सीमाओं पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पुराना बॉर्डर, नौनेरा बॉर्डर, नौगांवा बॉर्डर, धिलावटी बॉर्डर, घाटा सीमा, धीमरी बॉर्डर ,बरसाना बॉर्डर, अमरूका चौराहा, पास्ता मोड पर विशेष नाके लगाकर सघन जांच की जाएगी.
पढ़ेंः 15 दिसंबर को होगा कामां में कुश्ती दंगल, अधिकारियों ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण
10 से 4 बजे तक होगा दंगल का आयोजन
कुश्ती दंगल का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक किया जाएगा, जिसकी प्रशासन द्वारा स्वीकृति दी गई है. वही मेला कमेटी द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.