कामां (भरतपुर) जिले के कामां में 15 दिसंबर 2019 को आयोजित होने वाले कुश्ती दंगल की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने दंगल स्थल का निरीक्षण किया.
बता दें कि जिला कलेक्टर डिडेल ने बताया की कुश्ती दंगल आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से आयोजन के दौरान सद्भाव बनाए रखने की अपील की साथ ही कहा कि दंगल का आयोजन वर्षों से चली आ रही एक अच्छी संस्कृति और परंपरा है, जिसको आगे भी आपसी सद्भाव से ही बनाए रखा जा सकता है. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि दंगल में जो भी पहलवान जीते उसे पूर्ण सद्भाव के साथ स्वीकार किया जाए. आयोजन के दौरान शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बना कर रखी जाए.
पढ़ेंः स्पेशल: शिक्षा के दंगल में बाड़मेर की बेटी 'रुचिका' का पंच, M.Com में मिला गोल्ड मेडल
गौरतलब है कि राजनीतिक खींचतान के चलते पूर्व में कामां कुश्ती दंगल का आयोजन अटक गया था. जिसके बाद आयोजनकर्ताओं ने राजस्थान उच्च न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर अब दंगल का आयोजन कराया जाएगा. यह दंगल हर वर्ष 2 दिन आयोजित होता था, लेकिन इस बार दंगल का आयोजन सिर्फ1 दिन के लिए किया जाएगा. दंगल सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगा साथ ही अन्य सांस्कृतिक आयोजन 2 दिन तक आयोजित होंगे.