कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बा के पुरोहित मोहल्ला में स्थित एक घर के अंदर अचानक एक साथ फव्वारे चलने लग गए और चारों ओर पानी ही पानी नजर आने लगा. जिसके बाद घरवालों को कुछ समझ में नहीं आया और उन्होंने यह सब देखकर बहुत ही आश्चर्य हुए और माहौल में अफरातफरी का पैदा हो गया. आखिर यह पानी आ कहां से रहा है. जिसके बाद उन्होंने जांच पड़ताल की तो पता चला जलदाय विभाग की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. जिस वजह से उनके घर के अंदर फव्वारे चल रहे हैं. जहां उन्होंने जलदाय विभाग को सूचना देकर पेयजल सप्लाई बंद कराई तब जाकर उनके घर में फव्वारे चलने बंद हुए.
पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई
मिली जानकारी के अनुसार कामां कस्बा के पुरोहित मोहल्ला में जलदाय विभाग द्वारा लोगों को पेयजल सप्लाई दी गई. उसी दौरान जलदाय विभाग की पाइप लाइन अचानक क्षतिग्रस्त हो गई, जो अंदर ही अंदर परमा राम सैनी के घर को पानी-पानी कर दिया.
पढ़ेंः भरतपुर : पुलिस की गिरफ्त में 2 चोर, कई थानों में हैं केस दर्ज
पाइप लाइन दुरुस्त कराने की मांग
जिसके बाद उन्होंने जलदाय विभाग को सूचना देकर पेयजल सप्लाई बंद कराई और घर के अंदर से पानी बाहर निकाला गया. वहीं मकान मालिक ने घर के अंदर पानी की वजह से उनका मकान क्षतिग्रस्त या धराशाई नहीं हो जाए. जिसे लेकर जलदाय विभाग अधिकारियों से शीघ्र क्षतिग्रस्त पाइप लाइन दुरुस्त कराने की मांग की.