भरतपुर. रुदावल क्षेत्र में त्रिकोण प्रेम (Love Triangle) में एक प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी की निर्मम हत्या (Murder) करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि प्रेमी पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
भरतपुर पुलिस (Bharatpur Police) अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 18 नवंबर 2021 को रुदावल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति मलखान की अज्ञात आरोपियों ने जंगल में निर्मम हत्या कर दी थी. मृतक के शव से स्पष्ट पता चल रहा था कि मृतक को हत्या करने से पूर्व गंभीर चोटें पहुंचाई गई थी और पेड़ से बांधकर धारदार हथियार से उसे मौत के घाट उतारा गया था.
पढ़ें. Dungarpur: गुजरात तस्करी कर ले जा रहे 5 लाख की शराब से भरा ट्रोला जब्त, पकड़े गए 2
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने घटना का खुलासे करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा, बयाना सीओ अजय शर्मा के निर्देशन में थाना अधिकारी रुदावल मनीष शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की थी. पुलिस जांच में सामने आया कि गांव बरोदा निवासी मलखान पास ही के बाबरी गांव में से दूध लेकर डेयरी पर देने का काम करता था. बाबरी गांव के ही एक गुर्जर परिवार से मलखान 10 साल से दूध ले रहा था. ऐसे में उनके पारिवारिक रिश्ते बन गए. उसी परिवार की एक महिला पूजा पत्नी मुखराम से मृतक मलखान के अवैध रिश्ते बन गए.
आरोपी महिला के मलखान के साथ 2 साल से अवैध संबंध थे. लेकिन 3 माह पूर्व महिला की दोस्ती अपने ही गांव के एक अन्य व्यक्ति से हो गई. उससे भी अवैध रिश्ते बन गए. मलखान से रिश्ते खत्म करने के लिए महिला ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर मलखान को मारने की योजना बनाई. आरोपी महिला ने योजना के तहत मलखान को खेत से जंगल के रास्ते पर बुलाया और अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला पूजा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपी प्रेमी की तलाश की जा रही है.