भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में शनिवार शाम को सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने और जेवरात से भर दो बैग लूट ले जाने के विरोध में रविवार को व्यापारियों ने कस्बा के बाजार बंद रखे. व्यापारियों ने शहर में धरना प्रदर्शन किया और रैली निकालकर पुलिस प्रशासन से आरोपी बदमाशों का एनकाउंटर करने की मांग की. वहीं, पुलिस ने रविवार को मृतक व्यापारी का आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करा कर शव संस्कार के लिए सौंप दिया. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे नजर आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें जिले के डांग एरिया समेत धौलपुर में भी दबिश दे रही हैं.
दरअसल, रविवार सुबह बयान कस्बा के व्यापारियों ने घटना के विरोध में बाजार बंद रखा. कस्बा के जवाहर चौक पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल और उनकी पत्नी रितु बनावत भी धरना स्थल पर पहुंचे. व्यापारी ने पुलिस और प्रशासन से बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. धरना स्थल पर भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल ने कहा कि हमारे व्यापारी के सीने पर गोली लगी है, तो अपराधियों के सीने पर भी गोली लगे. उनका एनकाउंटर हो और विपक्ष एनकाउंटर का कोई विरोध नहीं करेगा. व्यापारियों ने पूरे कस्बे में रैली निकालकर घटना का विरोध किया.
पढ़ें : सराफा व्यापारी पर फायरिंग करके बदमाशों ने जेवरात से भरे बैग लूटे, इलाज के दौरान मौत
तीन टीमें दे रहीं दबिश : एएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, जिसमें अपराधियों के चेहरे नजर आ गए हैं. फुटेज में हुई अपराधियों की निशानदेही के आधार पर पुलिस की तीन टीम जगह जगह दबिश दे रही हैं. पुलिस की एक टीम पड़ोसी जिले धौलपुर में भी अपराधियों की तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि शनिवार शाम करीब 7.15 बजे बयाना की छीपी गली में सराफा व्यापारी बबलू जैन और उसका पुत्र साहिल उर्फ मन्नी दुकान बंद कर जेवरात से भर दो बैग लेकर घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनसे जेवरात से भरे बैग लूटने का प्रयास किया. व्यापारियों ने विरोध किया तो एक बदमाश ने साहिल के सीने में गोली मार दी और दोनों बैग लेकर फरार हो गए. बाद में व्यापारी साहिल की आरबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.