भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री और भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुँचे. जिसके तहत वो मेडिकल कॉलेज पहुंचे. वहां उन्होंने पूरे कॉलेज का निरीक्षण किया. इसके बाद मेडिकल कॉलेज में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत कर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया. इस दौरान कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के परिसर में पौधरोपण किया और उनके रखरखाव की सभी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को शपथ भी दिलाई.
मंत्री गर्ग ने कहा कि महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर जगह जगह पौधरोपण किया जा रहा है. जीवन में पौधों का बहुत महत्व हैं. हमे पेड़ लगाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए और शपथ भी लेनी चाहिए कि उन पेड़ो को हम देखभाल करने की हमे शपथ भी लेनी चाहिये.
पढ़े- पायलट ने राजीव गांधी जयंती समारोह में लोगों से शिरकत करने की किया अपील
इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने 850 पौधे लगाकर एक मिसाल पेश की है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में नियम जारी किया गया है कि जो भी छात्र प्रवेश लेगा उसे पौधारोपण कर उसका संरक्षण करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान मेडिकल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे देश में प्रथम है. उन्होंने गहलोत सरकार के बारे में तारीफ करते हुए कहा कि नि:शुल्क जांच योजना कांग्रेसी सरकार की ही देन है. इस दौरान कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.