ETV Bharat / state

बत्ती गुल हुई तो मीटर अपने आप बिजली विभाग को देगा सूचना, इन समस्याओं से भी मिलेगा छुटकारा

अब उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी समस्या के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब स्मार्ट मीटर खुद ही उपभोक्ता की बिजली से संबंधित शिकायत बिजली विभाग तक पहुंचाएगा.

bharatpur news, electricity smart meter, rajasthan news, बिजली संबंधी समस्या
स्मार्ट मीटर खुद ही उपभोक्ता की बिजली से संबंधित शिकायत बिजली विभाग तक पहुंचाएगा.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 12:57 PM IST

भरतपुर. अब उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी समस्या के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब स्मार्ट मीटर खुद ही उपभोक्ता की बिजली से संबंधित शिकायत बिजली विभाग तक पहुंचाएगा. इतना ही नहीं उपभोक्ता अब अपने हर दिन की बिजली खर्च की रीडिंग ऑनलाइन देख सकेंगे. जयपुर विद्युत वितरण निगम ने भरतपुर जिले में प्रथम चरण के तहत बयाना में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है. पूरे बयाना नगर पालिका क्षेत्र में 8000 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.

जिले में प्रथम चरण के तहत बयाना में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है.
बयाना के सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि कई बार उपभोक्ता बिजली जाने, लो वोल्टेज जैसी शिकायतों की वजह से परेशान रहते हैं और विभाग के चक्कर काटते हैं. लेकिन, अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को इन समस्याओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. स्मार्ट मीटर खुद सीधे कंट्रोल रूम में सिग्नल भेजकर बिजली समस्या की जानकारी देगा और उसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शिकायत दूर करेगी.

यह भी पढ़ें: पूनिया का गहलोत पर जुबानी हमला, कहा- हर मोर्चे पर विफल सरकार अपने बोझ और कर्मों से गिरेगी

सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि भरतपुर जिले में प्रथम चरण के तहत सबसे पहले बयाना नगर पालिका क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. विभाग की ओर से सरकारी आवासों में इनका सफल परीक्षण कर लिया गया है. इसके बाद अब बयाना के लाल गेट फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है. अब तक क्षेत्र में करीब 400 मीटर लगाए जा चुके हैं और पूरे क्षेत्र में 7500 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.

इन शिकायतों से मिलेगा छुटकारा

  • बिजली उपभोक्ताओं को मीटर की रीडिंग के अनुसार बिल जारी नहीं होने की शिकायत
  • घर बंद होने पर भी अधिक यूनिट का बिल दिया जाता है
  • मीटर से बिजली व्यवधान होने की शिकायतें
  • लो वोल्टेज व बिजली गुल रहने की शिकायत


यह भी पढ़ें: 12 जिलों के 50 नगर निकायों में सदस्य पदों के लिए 10191 उम्मीदवारों ने किए 13183 नामांकन पत्र दाखिल

एक मीटर की लागत 8 हजार रुपए
सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि एक स्मार्ट मीटर की लागत 8 हजार रुपए है, जिसमें से 60% खर्चा केंद्र सरकार व 40% राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाना है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 40 डीसीयू यूनिट लगाई जाएंगी, जो 24 घंटे इससे जुड़े हुए मीटरों से सूचना का आदान प्रदान करेंगी. स्मार्ट मीटर में उपभोक्ताओं को प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा मिल सकेगी.

भरतपुर. अब उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी समस्या के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब स्मार्ट मीटर खुद ही उपभोक्ता की बिजली से संबंधित शिकायत बिजली विभाग तक पहुंचाएगा. इतना ही नहीं उपभोक्ता अब अपने हर दिन की बिजली खर्च की रीडिंग ऑनलाइन देख सकेंगे. जयपुर विद्युत वितरण निगम ने भरतपुर जिले में प्रथम चरण के तहत बयाना में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है. पूरे बयाना नगर पालिका क्षेत्र में 8000 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.

जिले में प्रथम चरण के तहत बयाना में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है.
बयाना के सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि कई बार उपभोक्ता बिजली जाने, लो वोल्टेज जैसी शिकायतों की वजह से परेशान रहते हैं और विभाग के चक्कर काटते हैं. लेकिन, अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को इन समस्याओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. स्मार्ट मीटर खुद सीधे कंट्रोल रूम में सिग्नल भेजकर बिजली समस्या की जानकारी देगा और उसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शिकायत दूर करेगी.

यह भी पढ़ें: पूनिया का गहलोत पर जुबानी हमला, कहा- हर मोर्चे पर विफल सरकार अपने बोझ और कर्मों से गिरेगी

सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि भरतपुर जिले में प्रथम चरण के तहत सबसे पहले बयाना नगर पालिका क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. विभाग की ओर से सरकारी आवासों में इनका सफल परीक्षण कर लिया गया है. इसके बाद अब बयाना के लाल गेट फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है. अब तक क्षेत्र में करीब 400 मीटर लगाए जा चुके हैं और पूरे क्षेत्र में 7500 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.

इन शिकायतों से मिलेगा छुटकारा

  • बिजली उपभोक्ताओं को मीटर की रीडिंग के अनुसार बिल जारी नहीं होने की शिकायत
  • घर बंद होने पर भी अधिक यूनिट का बिल दिया जाता है
  • मीटर से बिजली व्यवधान होने की शिकायतें
  • लो वोल्टेज व बिजली गुल रहने की शिकायत


यह भी पढ़ें: 12 जिलों के 50 नगर निकायों में सदस्य पदों के लिए 10191 उम्मीदवारों ने किए 13183 नामांकन पत्र दाखिल

एक मीटर की लागत 8 हजार रुपए
सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि एक स्मार्ट मीटर की लागत 8 हजार रुपए है, जिसमें से 60% खर्चा केंद्र सरकार व 40% राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाना है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 40 डीसीयू यूनिट लगाई जाएंगी, जो 24 घंटे इससे जुड़े हुए मीटरों से सूचना का आदान प्रदान करेंगी. स्मार्ट मीटर में उपभोक्ताओं को प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.