डीग (भरतपुर). कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच नियुक्त किये नए एसडीएम विनोद कुमार पुरोहित ने शनिवार को डीग में उपखंड कार्यालय में बैठक की. इस दौरान उपखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर डीग में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर उठाए गए कदमों और मौजूदा हालात की समीक्षा की. इसी के साथ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
वहीं उन्होंने उपखंड में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने, लोगों को घर से बाहर निकलने, आवश्यक रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए. इसी के साथ इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और जरूरतमंदों के लिए जरूरी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
ये पढ़ें- भरतपुर में मेडिकल सर्वे कर रही ANM से जमातियों ने की अभद्रता, जांच के आदेश
बैठक में एसडीएम सुमन देवी , बीसीएमओ डॉ. हिमांशु पाराशर, उपाधीक्षक मदनलाल जैफ, थाना प्रभारी गणपतराम, तहसीलदार सोहन सिंह नरूका के सहित कई उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.