कामां (भरतपुर). जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने शुक्रवार को कामां क्षेत्र के पंचायत समिति पहाड़ी के निर्माणाधीन भवन और उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन सभागार का अवलोकन किया. साथ ही उन्होंने नागल खनन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया.
कलेक्टर ने पंचायत समिति पहाड़ी के निर्माणाधीन भवन और उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन सभागार का निरीक्षण कर निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखते हुए समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने पहाड़ी क्षेत्र में नागल खनन क्षेत्र का निरीक्षण कर खनन विभाग के अधिकारियों से खनन पट्टों के सम्बंध में जानकारी ली और निर्धारित खनन सीमा में ही खनन करने के निर्देश दिए.साथ ही अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में अवैध खनन और राजस्व छीजत पर लगेगी प्रभावी रोक, बनाया जाएगा सतर्कता प्रकोष्ठ
कलेक्टर ने नागल खनन क्षेत्र में खुद भी पौधारोपण किया और खनन पट्टेधारियों को आवंटित खनन क्षेत्र में नियमानुसार पौधारोपण करने के निर्देश दिए. जिससे खनन क्षेत्र का पर्यावरण संतुलित रह सके. वहीं खनन संघ के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को विद्युत, शिक्षा और सड़क की समस्या के संबंध में ज्ञापन सौंपा. जिस पर जिला कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन को समस्याओं के निस्तारण कराने के निर्देश दिए.