भरतपुर. रक्षाबंधन के लिए पांच दिन पहले घर आए एक फौजी को बाजार में खरीदारी के दौरान शुक्रवार को एक अनियंत्रित टेंपो ने टक्कर मार दी. हादसे में फौजी की मौत (Army soldier died in bharatpur road accident) हो गई जिससे आने वाले त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गईं. फौजी की पांच बहनें है जिनसे राखी बंधवाने के लिए वह छुट्टी लेकर गांव आया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
ऊंचा नगला चौकी के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को चिकसाना थाना क्षेत्र के रूपवास भरतपुर मार्ग स्थित दारापुर खुर्द के पास एक लोडिंग टेंपो की टक्कर से बाइक सवार फौजी की मौत हो गई. दारापुर खुर्द निवासी लेखराज 21 राजपूत रेजीमेंट में अरुणाचल प्रदेश के बड़ा रूपक में तैनात था. वह रक्षाबंधन के लिए 5 दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आया था.
पढ़ें. सेना के 1 जवान की सड़क हादसे में मौत, 2 गंभीर घायल
हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लेखराज आज भरतपुर शहर के बाजार से सामान खरीदने के लिए बाइक से जा रहा था. गांव से कुछ ही दूरी पर एक टेंपो ने उसे टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक टेंपो लेकर गांव की तरफ भाग गया और वापस उसी के गांव दारापुर खुर्द में पहुंच गया जहां पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया.
उधर, दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और टक्कर मारने वाले टेंपो में ही सैनिक का शव रखवाकर आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी ले गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फौजी के परिवार में पत्नी, दो बेटा और दो बेटी हैं. मृतक लेखराज के एक भाई और पांच बहनें हैं. सैनिक की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.