भरतपुर. चर्चित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर जल्द ही नजर आने वाले अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉक्टर बीएम भारद्वाज और डॉक्टर माधुरी भारद्वाज की सेवाओं को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेता बिग बी अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपना घर आश्रम के लिए मदद का हाथ बढ़ाया.
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने व्यक्तिगत स्तर पर अपना घर आश्रम को 11 लाख रुपए की सहायता राशि भेजी है. मदद मिलने के बाद डॉक्टर बीएम भारद्वाज ने ईटीवी भारत को बताया कि अमिताभ बच्चन ने निजी कोष से 11 लाख रुपए की सहायता अपना घर आश्रम को भेज दी है.
पढे़ंः हाइब्रिड फॉर्मूले पर गहलोत बनाम पायलट, मीणा-खाचरियावास के बाद सचिन भी असहमत
दीपावली पर बिग बी की पसंद के कुर्ते पहनेंगे
दीपावली पर अपना घर आश्रम में निवासरत प्रभु जी (लोग) अमिताभ बच्चन की पसंद के कुर्ते पहन कर लक्ष्मी पूजन करेंगे. इसके तहत अमिताभ बच्चन ने अपनी पसंद के 1100 कुर्ते खरीद कर अपना घर आश्रम को भेज दिए हैं, जो कि शुक्रवार शाम को प्राप्त हो गए.
इसलिए भेजी अपना घर आश्रम को सहायता
डॉक्टर बीएम भारद्वाज ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति शो की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन से विशेष बातचीत हुई. इस दौरान खुद अमिताभ बच्चन ने व्यक्तिगत स्तर पर व अन्य समाजसेवी मित्रों की सहायता से अपना घर आश्रम को सहायता करने का आश्वासन दिया.
पढे़ंः सत्ता और संगठन में टकराव के हालात, बीते एक माह की वो घटनाएं जिनमें पायलट और गहलोत हुए आमने-सामने
डॉ भारद्वाज ने बताया कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपना घर आश्रम की चार महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए व्यक्तिगत सहायता करने की पहल की, जो कि निम्न प्रकार हैं-
- अपना घर आश्रम में आवश्यक रूप से सभी को प्रवेश दिया जाता है.
- अपना घर आश्रम में व्यवस्थाएं इस आधार पर तय नहीं होती कि रिसोर्सेज क्या है?
- ठाकुर जी के लिए चिट्ठी लिखी जाती है और जो भी जरूरत होती है ठाकुर जी विभिन्न माध्यमों से पूरा करते हैं.
- जहां पर भी भवन मिल जाता है वहां पर अपना घर आश्रम शुरू कर दिया जाता है यह नहीं सोचा जाता कि रिसोर्सेज कैसे जुटेंगे.
गौरतलब है कि दीपावली से पहले भरतपुर की अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉक्टर बीएम भारद्वाज व डॉ माधुरी भारद्वाज बहुत चर्चित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बिग बी अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देते हुए नजर आएंगे.