ETV Bharat / state

भरतपुरः बंदियों के ऑडियो वायरल होने पर हरकत में आया प्रशासन, मामला दर्ज - भरतपुर न्यूज

भरतपुर के डीग में उपकारागार में गुरुवार को बंदियों के ऑडियो वायरल होने से प्रशासन हरकत में आ गया है, जिसमें केंद्रीय कारागार के निरीक्षक सुधीर प्रकाश ने उप कारागार का निरीक्षण किया और बंदी के कमरे में से दो मोबाइल बरामद की है. जेलर ने बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
तलाशी के दौरान 2 मोबाइल किए बरामद डीग थाने में मामला दर्ज
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 7:15 PM IST

डीग (भरतपुर). गुरुवार को डीग उप कारागार में बंद विचाराधीन बंदियों के परिजनों से पैसे मांगने का ऑडियो वायरल होने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय कारागार के निरीक्षक सुधीर प्रकाश ने उप कारागार का निरीक्षण किया, जिसमें निरीक्षण के दौरान जेल परिसर में बंदी के कमरे में से दो मोबाइल बरामद की है. जहां जेलर जगदीश शर्मा ने बंदी लोकेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

तलाशी के दौरान 2 मोबाइल किए बरामद डीग थाने में मामला दर्ज

क्या था मामला-

डीग उपकारागार के जेल कर्मी और बंदी के परिजन की आपसी बातचीत के गुरुवार को तीन ऑडियो वायरल हुए थे. जिसमें जेल में बंद एक बंदी के लिए पैसे पहुंचाने की बात सामने आ रही है. यह पैसे जेल के बाहर किसी कैंटीन वाले को देने के लिए कहा जा रहा है.

वहीं जेल में बंद व्यक्ति को बेहतर तरीके से रखना और खाने में मटर-पनीर की सब्जी खिलाने के बात भी ऑडियो में सामने आई है. हालांकि यह ऑडियो कितने दिन पहले का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऑडियो में सामने आया है कि बंदी से जेल में कराई मोबाइल पर बात खाने में मटर-पनीर खिलाया जा रहा है.

पढ़ेंः कोरल ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज, करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप

वहीं किसी रोहताश नामक व्यक्ति से ऑडियो में बातचीत हो रही है, जिसमें 1 हजार का खर्चा सहित 3 हजार और भी मांगने की बात सामने आ रही है, जो कि किसी कल्लू कैंटीन नामक व्यक्ति को देने की बात सामने आई है. मजेदार बात तो यह है कि जेल परिसर में फोन कैसे आया यह एक कौतूहल का विषय बना हुआ है.

जेलर जगदीश शर्मा का कहना है कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें उस को मध्य नजर रखते हुए केंद्रीय कारागार निरीक्षक सुधीर प्रकाश डीग थाना अधिकारी गणपत राम ने निरीक्षण किया, जिसमें दो मोबाइल पाये गये थे. उक्त बंदी के खिलाफ मामला दर्ज डीग कोतवाली में करा दिया गया है.

डीग (भरतपुर). गुरुवार को डीग उप कारागार में बंद विचाराधीन बंदियों के परिजनों से पैसे मांगने का ऑडियो वायरल होने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय कारागार के निरीक्षक सुधीर प्रकाश ने उप कारागार का निरीक्षण किया, जिसमें निरीक्षण के दौरान जेल परिसर में बंदी के कमरे में से दो मोबाइल बरामद की है. जहां जेलर जगदीश शर्मा ने बंदी लोकेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

तलाशी के दौरान 2 मोबाइल किए बरामद डीग थाने में मामला दर्ज

क्या था मामला-

डीग उपकारागार के जेल कर्मी और बंदी के परिजन की आपसी बातचीत के गुरुवार को तीन ऑडियो वायरल हुए थे. जिसमें जेल में बंद एक बंदी के लिए पैसे पहुंचाने की बात सामने आ रही है. यह पैसे जेल के बाहर किसी कैंटीन वाले को देने के लिए कहा जा रहा है.

वहीं जेल में बंद व्यक्ति को बेहतर तरीके से रखना और खाने में मटर-पनीर की सब्जी खिलाने के बात भी ऑडियो में सामने आई है. हालांकि यह ऑडियो कितने दिन पहले का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऑडियो में सामने आया है कि बंदी से जेल में कराई मोबाइल पर बात खाने में मटर-पनीर खिलाया जा रहा है.

पढ़ेंः कोरल ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज, करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप

वहीं किसी रोहताश नामक व्यक्ति से ऑडियो में बातचीत हो रही है, जिसमें 1 हजार का खर्चा सहित 3 हजार और भी मांगने की बात सामने आ रही है, जो कि किसी कल्लू कैंटीन नामक व्यक्ति को देने की बात सामने आई है. मजेदार बात तो यह है कि जेल परिसर में फोन कैसे आया यह एक कौतूहल का विषय बना हुआ है.

जेलर जगदीश शर्मा का कहना है कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें उस को मध्य नजर रखते हुए केंद्रीय कारागार निरीक्षक सुधीर प्रकाश डीग थाना अधिकारी गणपत राम ने निरीक्षण किया, जिसमें दो मोबाइल पाये गये थे. उक्त बंदी के खिलाफ मामला दर्ज डीग कोतवाली में करा दिया गया है.

Intro:Body:खबर डीग भरतपुर

संवाददाता मुकेश जांगिड़

वाइट: उप कारागार जेलर जगदीश शर्मा

वाइट :रुपेश वर्मा जेल प्रहरी




हेडलाइन :उप कारागार में बंद विचाराधीन बंदियों के परिजनों से पैसे मांगने का ऑडियो हुआ वायरल

निरीक्षण में दो मोबाइल किए जप्त, जेलर ने बंदी के खिलाफ कराया मामला दर्ज

डीग10जनवरी - गुरुवार को उप कारागार में बंद विचाराधीन बंदियों के परिजनों से पैसे मांगने का ऑडियो वायरल होने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। और आनन-फानन में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय कारागार के निरीक्षक सुधीर प्रकाश ने उप कारागार का निरीक्षण किया। जिसमें निरीक्षण के दौरान जेल परिसर में बंदी के कमरे में से दो मोबाइल बरामद की है ।जहां जेलर जगदीश शर्मा ने बंदी लोकेश पुत्र रघुनाथ जाति जाट निवासी अऊ गेट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। क्या था मामला-
डीग उपकारागार के जेल कर्मी व बंदी के परिजन की आपसी बातचीत के गुरुवार को तीन ऑडियो वायरल हुए थे। इसमें जेल में बंद एक बंदी के लिए पैसे पहुंचाने की बात सामने आ रही है। यह पैसे जेल के बाहर किसी कैंटीन वाले को देने के लिए कहा जा रहा है। वहीं जेल में बंद व्यक्ति को बेहतर तरीके से रखना और खाने में मटर पनीर की सब्जी खिलाने के बात भी ऑडियो में सामने आई है। हालांकि यह ऑडियो कितने दिन पहले का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है ।ऑडियो में सामने आया है कि बंदी से जेल में कराई मोबाइल पर बात खाने में मटर पनीर खिलाया जा रहा है ।वहीं किसी रोहताश नामक व्यक्ति से ऑडियो में बातचीत हो रही है जिसमें ₹1000 खर्चा सहित ₹3 हजार और भी मांगने की बात सामने आ रही है, जो कि किसी कल्लू कैंटीन नामक व्यक्ति को देने की बात सामने आई है ।मजेदार बात तो यह है कि जेल परिसर में फोन कैसे आया यह एक कौतूहल का विषय बना हुआ है ।
जेलर जगदीश शर्मा का कहना है- जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें उस को मध्य नजर रखते हुए केंद्रीय कारागार निरीक्षक सुधीर प्रकाश डीग थाना अधिकारी गणपत राम ने निरीक्षण किया जिसमें दो मोबाइल पाये गये थे।उक्त बंदी के खिलाफ मामला दर्ज डीग कोतवाली में करा दिया गया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.