ETV Bharat / state

भरतपुर: तौकते तूफान की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट, तैयारियों को दिया अंतिम रूप - भरतपुर के कामां क्षेत्र की खबर

भरतपुर के कामां में तौकते तूफान की चेतावनी के बाद प्रशासन अब अलर्ट मोड पर आ गया है. जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक में तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया. वहीं, उन्होंने तूफान से किसी भी तरीके से आमजन को कोई परेशानी ना हो. इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपने घरों में रहने की भी अपील की है, ताकि तूफान के साथ-साथ कोरोनावायरस संक्रमण से भी बचा जा सकें.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भरतपुर समाचार, Bharatpur news
तौकते तूफान की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : May 18, 2021, 6:06 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में तौकते तूफान की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर के निर्देशन पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने उपखंड के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया है. जिससे की तूफान से किसी भी तरीके से आमजन को कोई परेशानी ना हो. इसके साथ उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपने घरों में रहने की भी अपील की है, ताकि तूफान के साथ-साथ कोरोनावायरस संक्रमण से भी बचा जा सकें.

तौकते तूफान की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट

वहीं, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि, तौकते तूफान की चेतावनी मिलने के बाद भरतपुर जिला कलेक्टर से मिले निर्देशों के अनुपालन में कामां उपखंड के सभी विभागों के अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक लेकर सभी को अपनी-अपनी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसे लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तूफान के दौरान सड़क पर पेड़ गिर जाने सहित सड़क अवरुद्ध हो जाने पर तुरंत जेसीबी की सहायता से उन्हें सुचारू जा सके. वहीं, इसके लिए विभाग में जेसीबी मशीनों की सूची तैयार कर ली गई है. इसके साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल की समस्या को लेकर टैंकरों की व्यवस्था कर टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई सुचारू कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते

वहीं, इसको लेकर विकास अधिकारी केके जैमन को गांव-गांव और कस्बे में गाड़ी के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की भी अपील करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि, विद्युत सप्लाई बाधित होने पर तुरंत प्रभाव से उसका समाधान करें. साथ ही पूर्व में ही सभी तार ट्रांसफार्मर सहित सभी की जरूरत के सामान स्टोर में रखें. साथ ही राजकीय अस्पतालों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए जनरेटर और ऑक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त व्यवस्था करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in Kids: बच्चों के लिए भी कहर बन रही कोरोना की दूसरी लहर, एक्सपर्ट्स से जानिए कैसे बचें

इसके साथ ही इसे लेकर 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. किसी भी समस्या के लिए तुरंत कंट्रोल रूम पर फोन कर सूचना दे सकते हैं. साथ ही सभी अधिकारियों से लोगों को घरों में रहने की अपील करने और जागरूक करने के बारे में भी निर्देश दिए गए. इस बैठक के दौरान डीएसपी प्रदीप यादव, तहसीलदार चतरूमल मीणा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता दुलीचंद मीणा, विकास अधिकारी केके जैमन सहित विद्युत विभाग चिकित्सा विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में तौकते तूफान की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर के निर्देशन पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने उपखंड के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया है. जिससे की तूफान से किसी भी तरीके से आमजन को कोई परेशानी ना हो. इसके साथ उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपने घरों में रहने की भी अपील की है, ताकि तूफान के साथ-साथ कोरोनावायरस संक्रमण से भी बचा जा सकें.

तौकते तूफान की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट

वहीं, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि, तौकते तूफान की चेतावनी मिलने के बाद भरतपुर जिला कलेक्टर से मिले निर्देशों के अनुपालन में कामां उपखंड के सभी विभागों के अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक लेकर सभी को अपनी-अपनी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसे लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तूफान के दौरान सड़क पर पेड़ गिर जाने सहित सड़क अवरुद्ध हो जाने पर तुरंत जेसीबी की सहायता से उन्हें सुचारू जा सके. वहीं, इसके लिए विभाग में जेसीबी मशीनों की सूची तैयार कर ली गई है. इसके साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल की समस्या को लेकर टैंकरों की व्यवस्था कर टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई सुचारू कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते

वहीं, इसको लेकर विकास अधिकारी केके जैमन को गांव-गांव और कस्बे में गाड़ी के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की भी अपील करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि, विद्युत सप्लाई बाधित होने पर तुरंत प्रभाव से उसका समाधान करें. साथ ही पूर्व में ही सभी तार ट्रांसफार्मर सहित सभी की जरूरत के सामान स्टोर में रखें. साथ ही राजकीय अस्पतालों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए जनरेटर और ऑक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त व्यवस्था करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in Kids: बच्चों के लिए भी कहर बन रही कोरोना की दूसरी लहर, एक्सपर्ट्स से जानिए कैसे बचें

इसके साथ ही इसे लेकर 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. किसी भी समस्या के लिए तुरंत कंट्रोल रूम पर फोन कर सूचना दे सकते हैं. साथ ही सभी अधिकारियों से लोगों को घरों में रहने की अपील करने और जागरूक करने के बारे में भी निर्देश दिए गए. इस बैठक के दौरान डीएसपी प्रदीप यादव, तहसीलदार चतरूमल मीणा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता दुलीचंद मीणा, विकास अधिकारी केके जैमन सहित विद्युत विभाग चिकित्सा विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.