भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के बंसी पहाड़पुर में अभी भी सेंड स्टोन का अवैध खनन जारी है. पुलिस और प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद खनन माफिया अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बयाना क्षेत्र में अवैध सेंड स्टोन से भरे 3 ट्रॉली, एक ट्रैक्टर और एक ट्रक को जब्त किया है. वहीं, खान माफिया पुलिस टीम को देख कर ट्रॉलियों को खोलकर दो ट्रैक्टर को भगा ले गए.
प्रशिक्षु आरपीएस मीना मीणा ने बताया कि मुखबिर से उन्हें अवैध सेंड स्टोन से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के परिवहन की सूचना मिली. इस पर शुक्रवार अल सुबह पुलिस जाप्ते के साथ नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान बयाना-भरतपुर मार्ग पर मुर्रकी गांव के समीप अवैध खनन से भरे 3 ट्रैक्टर ट्रॉली आते हुए दिखाई दिए, जिस पर पुलिस टीम को देखकर खान माफिया अवैध सेंड स्टोन से भरी दो ट्रॉली खोल कर दो ट्रैक्टर भगा ले गए.
पढ़ें- जोधपुर: लोहावट में शातिर नकबजन अनिल गायणा गिरफ्तार, कबूली कई वारदातें
पुलिस ने मौके से अवैध सेंड स्टोन से भरी 3 ट्रॉली और एक ट्रैक्टर जब्त कर लिए हैं. वहीं, पुलिस ने बयाना के रीको एरिया से भी अवैध सेंड स्टोन से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. प्रशिक्षु आरपीएस मीना ने बताया कि यह सभी अवैध सेंड स्टोन रुदावल, रूपवास और बंसी पहाड़पुर क्षेत्र से लाया जा रहा था.
गौरतलब है कि जिले के बयाना के बंसी पहाड़पुर क्षेत्र में फिलहाल सेंड स्टोन के खनन पर रोक लगी हुई है. बावजूद इसके खान माफिया अवैध तरीके से खदानों से सेंड स्टोन का खनन कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की ओर से समय-समय पर इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन अवैध खनन पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है.