कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के ऑनलाइन ठगों ने दिल्ली के एक व्यक्ति से सेक्स चैट कर 14 लाख रुपए की ठगी कर ली थी. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली और कैथवाडा पुलिस ने 7 दिन तक उनकी लोकेशन पर नजर रखी और आखिरकार गुरुवार देर रात को आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए हैं.
दरअसल, पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन आरोपियों की लोकेशन दिन में अलवर जिले में, तो रात में अलग-अलग लोकेशन पर लोकेट होती थी. आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस को तब राहत मिली, जब आरोपियों के उनके गांव लौटने की सूचना मिली. गुरुवार देर रात्रि को आरोपी ठगों के झेझपुरी स्थित घर में दबिश देकर दस्तयाब किया गया.
पढ़ें: भरतपुर: खोह थाना पुलिस ने सेक्स चैट करने के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कैथवाडा थानाधिकारी कमरुद्दीन ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में कैथवाडा थाना पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत साइबर थाना साहदरा, नई दिल्ली से पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार थाने पर आए. उन्होंने बताया कि कैथवाडा थाना क्षेत्र के ऑनलाइन ठग आरोपी जुनेद पुत्र आजाद मेव तथा आजाद पुत्र दीनू निवासी झेझपुरी ने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से सेक्स चैट कर दिल्ली के एक व्यक्ति से 14 लाख रुपए की ठगी कर ली है.
पढ़ें: मेवात के ठगों ने आंध्रप्रदेश के व्यवसायी से की दो लाख की ठगी, गिरफ्तार
आरोपियों की मोबाइल लोकेशन कैथवाडा थाना क्षेत्र की होने पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी. पुलिस 7 दिन तक लगातार प्रयास करती रही, लेकिन आरोपी अपनी लोकेशन को बदलते रहे. जिसके बाद गुरुवार देर रात्रि को सूचना मिली कि आरोपी पिता-पुत्र गांव आए हुए हैं. कैथवाडा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को साथ लेकर गांव में दबिश देकर आरोपियों को दस्तयाब किया. इसके बाद आरोपियों को नई दिल्ली साइबर पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया गया.