ETV Bharat / state

भरतपुर: तीन साल से फरार 5 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, दर्ज है हत्या का मामला - राजस्थान न्यूज

भरतपुर के सेवर थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 फरार चल रहे 5 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश जाने के लिए ऊंचा नगला बॉर्डर पर बस का इंतजार कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार किया.

absconding criminal arrested in bharatpur, इनामी आरोपी गिरफ्तार, भरतपुर न्यूज
फरार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:18 PM IST

भरतपुर. जिले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सेवर थाना पुलिस ने 3 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अपराधी के खिलाफ नदबई थाने में हत्या का मामला भी दर्ज है. सेवर थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत आरोपी को ऊंचा नगला बॉर्डर से करीब आधा किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा.

फरार आरोपी गिरफ्तार

सेवर थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का एक फरार आरोपी ऊंचा नगला बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है. सूचना पाकर पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. लेकिन टीम को देखते ही आरोपी मौके से पैदल ही भागने लगा, जिस पर टीम ने करीब आधा किलोमीटर पीछा कर उसे पकड़ लिया.

सेवर थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि, 2 नवंबर 2017 को नदबई थाने में मारपीट और हत्या का एक मामला दर्ज कराया गया. आरोपी हंसराज उर्फ हंसा और इसके पक्ष के लोगों ने हीरालाल के घर में घुसकर मारपीट कर दी थी. इस दौरान हीरालाल पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में हीरालाल की उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

ये पढ़ें: जयपुर: आपरेशन 'आग' के तहत पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

बता दें कि घटना के आरोपी अमृत पुत्र मुंशी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि दूसरा आरोपी हंसराज बीते करीब 3 साल से फरार था. बाद में पुलिस अधीक्षक ने अपराधी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

भरतपुर. जिले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सेवर थाना पुलिस ने 3 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अपराधी के खिलाफ नदबई थाने में हत्या का मामला भी दर्ज है. सेवर थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत आरोपी को ऊंचा नगला बॉर्डर से करीब आधा किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा.

फरार आरोपी गिरफ्तार

सेवर थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का एक फरार आरोपी ऊंचा नगला बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है. सूचना पाकर पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. लेकिन टीम को देखते ही आरोपी मौके से पैदल ही भागने लगा, जिस पर टीम ने करीब आधा किलोमीटर पीछा कर उसे पकड़ लिया.

सेवर थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि, 2 नवंबर 2017 को नदबई थाने में मारपीट और हत्या का एक मामला दर्ज कराया गया. आरोपी हंसराज उर्फ हंसा और इसके पक्ष के लोगों ने हीरालाल के घर में घुसकर मारपीट कर दी थी. इस दौरान हीरालाल पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में हीरालाल की उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

ये पढ़ें: जयपुर: आपरेशन 'आग' के तहत पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

बता दें कि घटना के आरोपी अमृत पुत्र मुंशी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि दूसरा आरोपी हंसराज बीते करीब 3 साल से फरार था. बाद में पुलिस अधीक्षक ने अपराधी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.