भरतपुर. राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा भरतपुर पहुंचे और उन्होंने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल (AAP state election incharge targets BJP) दिया. संगठन को मजबूती देने भरतपुर आए विनय मिश्रा ने कहा कि बीते सात साल में जब से भारतीय जनता पार्टी देश में आई है, तब से लगातार दंगे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा दंगों की यूनिवर्सिटी है. यदि भाजपा मुख्यालय पर बुलडोजर चला दिया जाए, तो पूरे देश में दंगे बंद हो जाएंगे.
आप नेता विनय मिश्रा ने कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं जीत पाती, वहां पर दंगे करा देती है. लोगों को मुद्दों से भटकाने के लिए देश में हिंदू-मुस्लिम माहौल तैयार किया जाता है. इनकी सरकार आज देश में बेरोजगारी, महंगाई पर कोई बात करने को तैयार नहीं है. मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अच्छे काम का एक मॉडल पेश किया है. दिल्ली में चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बेहतरीन काम हुआ है. मिश्रा ने कहा कि यदि दिल्ली में आज एमसीडी के चुनाव करा दिया जाएं, तो भारतीय जनता पार्टी 272 में से 272 सीट हार जाएगी. इसलिए भाजपा अब चुनावों से भी भाग रही है.
मिश्रा ने बताया कि अगली 2 मई तक सभी सातों संभागों पर बैठक की जाएगी. इसके बाद 10 से 30 मई तक प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में बैठक कर संगठन को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगले 3 महीने में राजस्थान के गांव-गांव तक संगठन को खड़ा कर दिया जाएगा. आज पार्टी के कामों को देखते हुए प्रदेश का युवा खुद पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सत्ता को बचाने और भाजपा सत्ता को पाने के सपने में खोई हुई है. राजस्थान की जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों की सरकार देख चुकी है और हर बार ठगी गई है. अब आप राजस्थान में तीसरे विकल्प की भूमिका निभाएगी.