ETV Bharat / state

ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा कर रहे युवक की हाईटेंशन लाइन टूटने से मौत - bharatpur news today

सोमवार देर रात देवनारायण मंदिर के पास 11 केवी बिजली के तार टूटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा करने अपने चार साथियों के साथ आया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 7:18 AM IST

Updated : Aug 8, 2023, 7:42 AM IST

डीग (भरतपुर). जिले के खोह थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में स्थित देवनारायण मंदिर के पास सोमवार देर रात करीब 11:00 बजे ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा कर रहे एक युवक के ऊपर अचानक 11 केवी बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा. जिससे 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहां गांव डावक के कुछ लोगों ने पानी की प्याऊ लगा रखी थी. जैसे ही वहां के स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बिजली के तार के नीचे एक व्यक्ति गिरा पड़ा था.

मृतक युवक की पहचान संतोष है. जिसके पिता का नाम भूरे सिंह है और वह जायमई गांव, सीतागंज, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी है. उसका शरीर करंट लगने से बूरी तरह से झुलसा हुआ है. संतोष ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा करने के लिए अपने चार साथियों के साथ आया था. उसे स्थानीय लोगों की सहायता से डीग अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर गुमान सिंह ने जांच करने के बाद संतोष को मृत घोषित कर दिया. साथ ही संतोष के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है.

संतोष के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. आज मंगलवार को संतोष के परिजनों के पहुंचने की उम्मीद है. उसके बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. डावक गांव के निवासी श्याम प्रजापत ने बताया हम यहां ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा के समय प्याऊ एवं भंडारा लगाते हैं. हम कई बार प्रशासन से कह चुके हैं कि यहां आए दिन बिजली के तार टूट जाते हैं, लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई सुध नहीं ली. आज बिजली का तार टूट जाने के बाद बिजली विभाग के आला अधिकारियों को फोन किया, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी या कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया. वहां करीब 500 लोग सोए हुए थे. अचानक 11 केवी का तार टूट कर संतोष के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. संतोष के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया लेकिन मौके पर प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे. रात्रि गश्त कर रहे थाना कोतवाली के एएसआई रविंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ें राजस्थान : बाड़मेर में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत, सांसद ने कलेक्टर को लिखा पत्र

डीग (भरतपुर). जिले के खोह थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में स्थित देवनारायण मंदिर के पास सोमवार देर रात करीब 11:00 बजे ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा कर रहे एक युवक के ऊपर अचानक 11 केवी बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा. जिससे 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहां गांव डावक के कुछ लोगों ने पानी की प्याऊ लगा रखी थी. जैसे ही वहां के स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बिजली के तार के नीचे एक व्यक्ति गिरा पड़ा था.

मृतक युवक की पहचान संतोष है. जिसके पिता का नाम भूरे सिंह है और वह जायमई गांव, सीतागंज, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी है. उसका शरीर करंट लगने से बूरी तरह से झुलसा हुआ है. संतोष ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा करने के लिए अपने चार साथियों के साथ आया था. उसे स्थानीय लोगों की सहायता से डीग अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर गुमान सिंह ने जांच करने के बाद संतोष को मृत घोषित कर दिया. साथ ही संतोष के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है.

संतोष के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. आज मंगलवार को संतोष के परिजनों के पहुंचने की उम्मीद है. उसके बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. डावक गांव के निवासी श्याम प्रजापत ने बताया हम यहां ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा के समय प्याऊ एवं भंडारा लगाते हैं. हम कई बार प्रशासन से कह चुके हैं कि यहां आए दिन बिजली के तार टूट जाते हैं, लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई सुध नहीं ली. आज बिजली का तार टूट जाने के बाद बिजली विभाग के आला अधिकारियों को फोन किया, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी या कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया. वहां करीब 500 लोग सोए हुए थे. अचानक 11 केवी का तार टूट कर संतोष के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. संतोष के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया लेकिन मौके पर प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे. रात्रि गश्त कर रहे थाना कोतवाली के एएसआई रविंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ें राजस्थान : बाड़मेर में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत, सांसद ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Last Updated : Aug 8, 2023, 7:42 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.