कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के गांव तिलकपुरी में एक व्यक्ति की अवैध हथियार से गोली लगने से मौत हो गई. जिसके बाद सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहाड़ी अस्पताल के चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं परिजनों ने मृतक के स्वयं को गोली मारने का प्रकरण दर्ज कराया है.
कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया, कि कामां क्षेत्र के गांव तिलकपुरी में सूचना मिली थी कि इंसाफ पुत्र रजाक की गोली लगने से मौत हो गई है. जिसके बाद पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां घटना की जानकारी ली. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में सबको रखवा दिया. जहां चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है कि मृतक ने खुद को गोली मारी है.
यह भी पढ़ें- अजमेर केंद्रीय कारागार में पैरोल से लौटने के बाद कैदी के पास से मिली 15 ग्राम अफीम
मृतक के पास कहां से आया अवैध हथियार
घटना के बाद क्षेत्र में एक चर्चा चल गई कि आखिर पुलिस समय-समय पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करती है. लगातार पुलिस की कार्रवाई के बाद भी मृतक के पास अवैध हथियार कहां से आया. जिसे लेकर लोगों में एक चर्चा का माहौल देखा गया.
नहीं सुलझ रही गुत्थी
मृतक की गोली लगने से मौत हो जाने के बाद यह राज की गुत्थी नहीं सुलझी कि मृतक ने स्वयं को गोली किस वजह से मारी. अभी तक कारणों का कोई खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Corona से 'राहत' : राजस्थान में अबतक 320 में 316 की रिपोर्ट नेगेटिव, 4 की रिपोर्ट आना बाकी
गोली लगने से ही हुई है मौत
पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति की गोली लगने के कारण ही मौत हुई है. डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया, कि मृतक को देखने से पता लगता है कि उसकी मौत गोली लगने के कारण ही हुई है. बाकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मिल पाएगी.