ETV Bharat / state

भरतपुर: दो बाइक और कार की भिड़ंत में एक की मौत, 8 घायल - भरतपुर में सड़क हादसा

भरतपुर जिले के उच्चैन में मंगलवार रात दो बाइकों की एक कार से भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 8 अन्य लोग घायल हो गए. जिसके बाद सभी को उच्चैन कस्बे के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

bharatpur news, accident in bharatpur
भरतपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:59 PM IST

भरतपुर. उच्चैन के भरतपुर रोड स्थित गांव नगला तोती के पास मंगवार रात दो बाइक और एक कार की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है. हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग शिकार हुए हैं.

bharatpur news, accident in bharatpur
भरतपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत

हादसे में घायल कोटी खेड़ा निवासी संदीप निवासी बताया कि वह अपने पिता बहादुर सिंह को बाइक से भरतपुर से गांव लेकर आ रहा था. रास्ते में गांव नगला तोती के पास उसकी बाइक से आगे एक बाइक चल रही थी. इस दौरान सामने बयाना की तरफ से आ रही एक कार से साइड लेते समय बाइक से जा भिड़ी और बाद में कार उसकी बाइक से भी टकरा कर पलट गई.

पढ़ें- सीकर: स्कूटी सवार को जिंदा जलाने की वारदात का खुलासा, अवैध संबंध में हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दूसरी बाइक पर सवार भोला जाट निवासी बछामदी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर पिता-पुत्र बाबूलाल व संदीप जाटव निवासी कोटी खेड़ा और कार सवार बहादुर, मोहित (6), दीपा, मोहनी (8), हिमांशु जाटव (4) निवासी मार्गोरा जिला मथुरा यूपी गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें उपचार के लिए उच्चैन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी है. मृतक सिमकार्ड बेचने का कार्य करता था, जो गांव पिचूना व शाम को गांव जयचौली में सिमकार्ड बेच कर लौट रहा था.

एक ही परिवार के 6 घायल

कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे. घायल बहादुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी एवं बच्चों को लेने के लिए ससुराल फरसो गया था. जहां से वापस कार से गांव मगोर्रा लौट रहा था. हादसे में बालिका मोहनी, बालक हिमांशु को मामूली चोट आयी है.

भरतपुर. उच्चैन के भरतपुर रोड स्थित गांव नगला तोती के पास मंगवार रात दो बाइक और एक कार की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है. हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग शिकार हुए हैं.

bharatpur news, accident in bharatpur
भरतपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत

हादसे में घायल कोटी खेड़ा निवासी संदीप निवासी बताया कि वह अपने पिता बहादुर सिंह को बाइक से भरतपुर से गांव लेकर आ रहा था. रास्ते में गांव नगला तोती के पास उसकी बाइक से आगे एक बाइक चल रही थी. इस दौरान सामने बयाना की तरफ से आ रही एक कार से साइड लेते समय बाइक से जा भिड़ी और बाद में कार उसकी बाइक से भी टकरा कर पलट गई.

पढ़ें- सीकर: स्कूटी सवार को जिंदा जलाने की वारदात का खुलासा, अवैध संबंध में हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दूसरी बाइक पर सवार भोला जाट निवासी बछामदी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर पिता-पुत्र बाबूलाल व संदीप जाटव निवासी कोटी खेड़ा और कार सवार बहादुर, मोहित (6), दीपा, मोहनी (8), हिमांशु जाटव (4) निवासी मार्गोरा जिला मथुरा यूपी गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें उपचार के लिए उच्चैन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी है. मृतक सिमकार्ड बेचने का कार्य करता था, जो गांव पिचूना व शाम को गांव जयचौली में सिमकार्ड बेच कर लौट रहा था.

एक ही परिवार के 6 घायल

कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे. घायल बहादुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी एवं बच्चों को लेने के लिए ससुराल फरसो गया था. जहां से वापस कार से गांव मगोर्रा लौट रहा था. हादसे में बालिका मोहनी, बालक हिमांशु को मामूली चोट आयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.