कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र के गांव सबलाना में कचरा डालने को लेकर परिवार के लोगों में इतना बड़ा विवाद हो गया कि एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के शव को कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने शव परिवारजनों को सुपुर्द कर दिया.
घाटा चौकी प्रभारी हरवीर सिंह ने बताया कि कामां क्षेत्र के गांव सबलाना में रविवार देर शाम को कचरा डालने को लेकर मृतक पक्ष और हसनदीन पुत्र चाव खान के बीच में विवाद हो गया. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से मृतक राशिद की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया.
पढ़ें- प्रतापगढ़: दीपेश्वर तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
सोमवार को उपचार के दौरान मृतक राशिद की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव को लेकर कामां अस्पताल पहुंच गये. जहां कामां थाना पुलिस की मौजूदगी में शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया और चिकित्सकों से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में लगी भीड़
युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया. गांव के लोग कामां अस्पताल में पहुंच गए और अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. जहां पुलिस ने सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.