कामां (भरतपुर). कामां मेवात क्षेत्र के पहाड़ी थाने के अंतर्गत आने वाले गांव गंगोरा में 11000 केवी का विद्युत तार टूट कर अचानक जमीन पर गिर गया और उस तार में करंट दौड़ता रहा. जिसके चलते एक सड़क निर्माण कार्य में कार्य कर रहे मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. जिसे लेकर लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश देखने को मिला.
जानकारी के अनुसार पहाड़ी थाने के अंतर्गत आने वाले गांव गंगोरा में शुभा के कृषि कनेक्शन का तार टूट गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों और कृषि कनेक्शन धारी द्वारा विद्युत विभाग अधिकारियों को दे दी गई.
पढ़ें- मानवेन्द्र सिंह ने CM गहलोत को लिखा पत्र, होमगार्ड जवान भवानी सिंह के लिए आर्थिक पैकेज की मांग
लेकिन अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ना तो टूटे हुए तार को जोड़ा गया ना ही बिजली सप्लाई बंद की गई. वहीं गंगोरा गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में जुटे भरतपुर के बयाना निवासी सिकंदर पुत्र नाहर सिंह को कार्य करते समय करंट लग गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पहाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इस घटना के बाद लोगों में विद्युत विभाग के विरुद्ध खासा आक्रोश और नाराजगी देखने को मिली है. लोग विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और युवक की मौत का जिम्मेदार मान रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.