भरतपुर. जर्मनी से भारत घूमने आये विदेशी पर्यटक को स्थानीय निवासी ने मोटर साइकिल से टक्कर मार दी. जिससे पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद पर्यटक का भरतपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल, जर्मनी से पांच पर्यटक आगरा के फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरबाजा देखने आये थे और जब वे बाहर सड़क पर अपनी गाड़ी में बैठने के लिए पहुंचे.
तभी तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें कि जर्मनी से आये पर्यटकों ने पहले आगरा पहुंच कर ताजमहल देखा. जिसके बाद वे फतेहपुर सीकरी पहुंचे, जहां से उनको जयपुर के लिए रवाना होना था. वहीं, स्थानीय निवासी ने मोटर साइकिल से एक पर्यटक को टक्कर मार दी.
पढ़ें- पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस के जरिए भारत आए यात्रियों से 3 लाख 26 हजार की कस्टम ड्यूटी वसूली
पर्यटकों की बस के कंडक्टर मुकेश ने बताया की उनकी बस जर्मनी के पर्यटकों को लेकर भ्रमण पर थी. जिस दौरान ये घटना हुई. फिलहाल, घायल पर्यटक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही घायल पर्यटक का नाम गेर्राड बताया जा रहा है.