बयाना (भरतपुर). कस्बे के बयाना-हिंडौन स्टेट मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे गणेश मोड़ के समीप अवैध शराब से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में से अंग्रेजी शराब के 126 पव्वे जब्त किए हैं. वहीं आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं.
थाना अधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि फोन पर बयाना-हिंडौन स्टेट मार्ग पर दोपहर करीब 1 बजे कार पलटने की सूचना मिली. सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सिकंदरा गांव के समीप गणेश मोड़ पर एक कार पलटी हुई मिली. ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार होने की वजह से कार अचानक बेकाबू होकर पलट गई. दुर्घटना में कार सवार घायल हो गया, लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही कार चालक कार छोड़ कर भाग गया.
कार में भरी थी अवैध अंग्रेजी शराब
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर कार में रखे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 126 पब्बा जब्त कर लिए. साथ ही अज्ञात कार सवार के खिलाफ अवैध शराब परिवहन करने का मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज करके फरार कार चालक की तलाश कर रही है.
पढ़ें- दुष्कर्म और लूट के मामले में फरार दो अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने गुड़गांव से धर दबोचा
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के चलते अवैध शराब के परिवहन और वितरण की मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में अवैध अंग्रेजी शराब पंचायत चुनावों में वितरित करने के लिए ले जाई जा रही थी.