ETV Bharat / state

भरतपुरः टैंकर और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार की मौत

कामां डीग में एक पानी के टैंकर और बाइक में भिड़ंत हो गई. जिससे बाइक सवार की मौत हो गई और बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:54 AM IST

भरतपुर में सड़क हादसा, road accident in bharatpur
बाइक सवार की मौत

कामां (भरतपुर). कामां डीग मार्ग पर अखंडबाड़ी तिराहे के पास एक पानी के टैंकर और बाइक में भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. बाइक भी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई.

पानी के टैंकर और बाइक में भिड़ंत

घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी रवि कटारा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. थानाधिकारी रवि कटारा ने बताया कि कामां कस्बे के बड़ा मोहल्ला निवासी सत्यप्रकाश जाटव अपने साथी सूरज के साथ बाइक पर सवार होकर डीग से कामां की ओर आ रहा था.

पढ़ेंः रिश्वत प्रकरण में MDS यूनिवर्सिटी के कुलपति पर कसा ACB ने शिकंजा, किया गिरफ्तार

इसी दौरान अखंडबाड़ी तिराहे पर उनकी बाइक की पानी के टैंकर से भिड़ंत हो गई. हादसे में सत्य प्रकाश जाटव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार साथी सूरज घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, तत्परता दिखाते हुए घायल और मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सत्य प्रकाश को मृत घोषित करते हुए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.

पढ़ेंः पाली में पंचायती राज चुनाव को लेकर कार्यक्रम तय

शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. हादसे के बाद चालक टैंकर लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने ममला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि कामां डीग रोड पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. जिस वजह से लोगों ने अखंडबाड़ी तिराहे पर ब्रेकर लगाए जाने की मांग की है. जिससे हादसों पर नियंत्रण हो सके.

कामां (भरतपुर). कामां डीग मार्ग पर अखंडबाड़ी तिराहे के पास एक पानी के टैंकर और बाइक में भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. बाइक भी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई.

पानी के टैंकर और बाइक में भिड़ंत

घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी रवि कटारा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. थानाधिकारी रवि कटारा ने बताया कि कामां कस्बे के बड़ा मोहल्ला निवासी सत्यप्रकाश जाटव अपने साथी सूरज के साथ बाइक पर सवार होकर डीग से कामां की ओर आ रहा था.

पढ़ेंः रिश्वत प्रकरण में MDS यूनिवर्सिटी के कुलपति पर कसा ACB ने शिकंजा, किया गिरफ्तार

इसी दौरान अखंडबाड़ी तिराहे पर उनकी बाइक की पानी के टैंकर से भिड़ंत हो गई. हादसे में सत्य प्रकाश जाटव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार साथी सूरज घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, तत्परता दिखाते हुए घायल और मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सत्य प्रकाश को मृत घोषित करते हुए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.

पढ़ेंः पाली में पंचायती राज चुनाव को लेकर कार्यक्रम तय

शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. हादसे के बाद चालक टैंकर लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने ममला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि कामां डीग रोड पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. जिस वजह से लोगों ने अखंडबाड़ी तिराहे पर ब्रेकर लगाए जाने की मांग की है. जिससे हादसों पर नियंत्रण हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.