ETV Bharat / state

पैर फिसलने से पोखर में जा गिरा 8 साल का मासूम, डूबने से हुई मौत - 8 year old boy drowned in Pond in bharatpur

भरतपुर के बरसो का नगला गांव में एक 8 साल के मासूम की पोखर में डूबने से मौत हो (8 year old boy drowned in puddle in Bharatpur) गई. जानकारी के अनुसार, स्कूल से आने के बाद बालक पोखर किनारे भाई के साथ खेल रहा था. इसी दौरान अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह पोखर में जा गिरा.

8 year old boy drowned in puddle in Bharatpur
पैर फिसलने से पोखर में जा गिरा 8 साल का मासूम, डूबने से हुई मौत
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 9:18 PM IST

भरतपुर. जिले के बरसो का नगला गांव में एक 8 साल के बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो (8 year old boy drowned in puddle in Bharatpur) गई. बालक अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था. पैर फिसलने से पोखर में जा गिरा. परिजन बालक को आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने बताया कि 8 वर्षीय वरुण स्कूल से आने के बाद गांव में पोखर किनारे अपने छोटे भाई ऋषि के साथ खेल रहा था. इसी दौरान अचानक से वरुण का पैर फिसल गया और सीधे पोखर में जा (Kid fell down in puddle in Bharatpur) गिरा. वरुण के पोखर में गिरते ही छोटा 6 वर्षीय भाई ऋषि रोने लगा. ऋषि के रोने की आवाज सुन कर लोगों की भीड़ जुट गई. उधर सूचना पाकर वरुण के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. तब तक लोगों ने वरुण को पोखर से बाहर निकाल लिया. परिजन वरुण को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने वरुण को मृत घोषित कर दिया. मृतक वरुण के पिता वेल्डिंग का काम करते हैं. वरुण की एक बड़ी बहन और छोटा भाई है.

भरतपुर. जिले के बरसो का नगला गांव में एक 8 साल के बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो (8 year old boy drowned in puddle in Bharatpur) गई. बालक अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था. पैर फिसलने से पोखर में जा गिरा. परिजन बालक को आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने बताया कि 8 वर्षीय वरुण स्कूल से आने के बाद गांव में पोखर किनारे अपने छोटे भाई ऋषि के साथ खेल रहा था. इसी दौरान अचानक से वरुण का पैर फिसल गया और सीधे पोखर में जा (Kid fell down in puddle in Bharatpur) गिरा. वरुण के पोखर में गिरते ही छोटा 6 वर्षीय भाई ऋषि रोने लगा. ऋषि के रोने की आवाज सुन कर लोगों की भीड़ जुट गई. उधर सूचना पाकर वरुण के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. तब तक लोगों ने वरुण को पोखर से बाहर निकाल लिया. परिजन वरुण को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने वरुण को मृत घोषित कर दिया. मृतक वरुण के पिता वेल्डिंग का काम करते हैं. वरुण की एक बड़ी बहन और छोटा भाई है.

पढ़ें: धौलपुर: 13 वर्षीय नाबालिग की पोखर में डूबने से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.