भरतपुर. जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव नगला खड़ैइया में शनिवार अलसुबह 8 नकाबपोश बदमाश अवैध हथियारों के साथ एक घर में घुस (8 miscreants loot in a house in Bharatpur) गए. पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बनाकर घर में रखे 1 लाख 80 हजार नकद व करीब डेढ़ लाख कीमत के गहने लूटकर ले गए.
सूचना पर पुलिस और नदबई विधायक पीड़ित के घर पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है. पीड़ित शिव सिंह गुर्जर ने बताया कि शनिवार अल सुबह करीब 3:30 बजे 8 नकाबपोश बदमाश हाथों में हथियार लिए दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुस गए. बदमाशों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और नकदी जेवरात के बारे में पूछने लगे. जब बदमाशों को नकदी जेवरात की जानकारी नहीं दी, तो बदमाशों ने लोहे की रॉड व कट्टे की बट से और पीटा.
पढ़ें: घर में घुस बदमाशों ने की बुजुर्ग दंपती की पिटाई, चाकू की नोक पर लूटे आभूषण
बदमाशों ने घर के कमरों की अलमारी और लोहे की संदूक की तलाशी लेना शुरू कर दिया, जिसमें लोहे की संदूक में रखे 1.80 लाख रुपए नकद और करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात उनके हाथ लग गए. बदमाश पूरा पैसा और जेवरात लेकर फरार हो गए. जाने से पहले बदमाशों ने पीड़ित परिवार को कमरे में बंद कर दिया. बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित शिव सिंह गुर्जर ने कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. नदबई विधायक जोगिंदर अवाना ने मौके पर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया. वहीं खबर लिखे जाने तक पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है.