कामां (भरतपुर). क्षेत्र की जुरहरा थाना पुलिस की ओर से रविवार को मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन ठग बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 5 ठग बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जहां एक कार से 7 मोबाइल सहित फर्जी सिम बरामद करने में सफलता हासिल की है.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा की तरफ से एक क्रेटा कार में सवार होकर कुछ बदमाश आ रहे हैं, जो ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं. जिसके बाद जुरहरा थानाधिकारी राजवीर सिंह ने पुलिस जाब्ते के साथ थाने के पास रेस्ट हाउस के सामने नाकाबंदी कर दी.
नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की तरफ से आती हुई क्रेटा गाड़ी को रुकवाकर चेक किया गया, तो उसमें 5 व्यक्ति सवार थे. जिनको चेक किया गया और उनके मोबाइल फोन चेक किए गए. जिनमें 5 मोबाइल फोन एंड्राइड और दो सादा कीपैड वाले फोन मिले. उनके फोन में ओएलएक्स ऐप डाउनलोड मिला.
पढ़ेंः पार्ट-2 : कोरोना से मौत के सरकारी आंकड़ों पर उठे सवाल, जानिए भयावह सच्चाई
साथ ही ठगी के संबंध में साक्षी भी पाए गए. ठग बदमाशों के पास जो सिम पाई गई, वह सिम कार्ड फर्जी निकली हैं और अन्य नामों से फर्जी तरीके से सिम का उपयोग किया जा रहा था. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से दो ठग बदमाश नाबालिग हैं और तीन ठग बदमाश युवक हैं. तीनों ठग बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दो ठगों को निरुद्ध किया गया है. पांच ठग बदमाशों से पुलिस की ओर से गहन पूछताछ की जा रही है.