ETV Bharat / state

भरतपुर में 42वीं राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन मेजबान राजस्थान की महिला-पुरुष टीमों को मिली हार - bharatpur latest news

भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में शनिवार को 42वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. यह प्रतियोगिता चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में हुआ. इस दौरान पहले दिन लीग कम नॉक आउट पद्धति पर पुरुष वर्ग के 7 और महिला वर्ग के 4 मैच खेले गए.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
42वीं राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता शुरू
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 6:41 PM IST

भरतपुर. शहर के लोहागढ़ स्टेडियम में शनिवार को 42वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में हुआ. वहीं, प्रतियोगिता के पहले दिन लीग कम नॉक आउट पद्धति पर पुरुष वर्ग के 7 और महिला वर्ग के 4 मैच खेले गए. पहले दिन खेले गए मैचों में दोनों ही वर्गों में मेजबान राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

42वीं राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता शुरू

बता दें कि भारतीय सॉफ्टबॉल फेडरेशन की ओर से भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित 42वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 3 बजे चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में हुआ. समारोह के दौरान गुब्बारे छोड़े गए और अलग-अलग राज्यों से आई टीमों ने मार्च पास्ट किया. इसके अलावा मौजूद अतिथियों ने देश के अलग-अलग राज्यों से आई टीमों से परिचय किया.

पढ़ें: मैं भी सुरक्षित नहीं, तीन बॉडीगार्ड के साथ निकलती हूं बाहरः सांसद दीया

उद्घाटन समारोह के अवसर पर चिकित्सा राज्यमंत्री गर्ग ने कहा कि यह भरतपुर के लिए सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा उन्हें मिला है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल की भावना से खेलने की अपील की और कहा कि प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद अच्छी यादें लेकर यहां से लौटें.

पहले दिन मेजबान टीमों को मिली हार

प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग में 7 और महिला वर्ग में 4 मैच खेले गए. दोनों ही वर्गों के मुकाबलों में मेजबान राजस्थान की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. इसके अलावा पुरुष वर्ग में चंडीगढ़ ने राजस्थान की टीम को 2-0 से और महिला वर्ग में महाराष्ट्र टीम ने राजस्थान को 1-0 से हराया.

पहले दिन मैच के परिणाम

पुरुष वर्ग..

  • चंडीगढ़ ने राजस्थान 2-0 से हराया
  • आंध्र प्रदेश ने केरल को 7-1 से हराया
  • हरियाणा ने पंजाब को 3-0 से हराया
  • मप्र ने मणिपुर को 10-0 से हराया
  • दिल्ली ने जम्मू को 9-2 हराया
  • चंडीगढ़ ने हिमाचल को 5-3 हराया
  • महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 10-0 से हराया

महिला वर्ग...

  • महाराष्ट्र ने राजस्थान को 1-0 से हराया
    मप्र ने उत्तर प्रदेश को 8-1 से हराया
  • हरियाणा ने दिल्ली को 3-2 से हराया
  • चंडीगढ़ ने ioc को 16-1 से हराया

गौरतलब है कि भरतपुर में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों की करीब 1100 खिलाड़ी और 50 अंपायर भाग ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के अलावा नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार, जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई, भारतीय खेल प्राधिकरण की कार्यकारी निदेशक रचना गोविल और भारतीय सॉफ्टबॉल संघ की अध्यक्ष नीतल नारंग समेत तमाम पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद थे.

भरतपुर. शहर के लोहागढ़ स्टेडियम में शनिवार को 42वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में हुआ. वहीं, प्रतियोगिता के पहले दिन लीग कम नॉक आउट पद्धति पर पुरुष वर्ग के 7 और महिला वर्ग के 4 मैच खेले गए. पहले दिन खेले गए मैचों में दोनों ही वर्गों में मेजबान राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

42वीं राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता शुरू

बता दें कि भारतीय सॉफ्टबॉल फेडरेशन की ओर से भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित 42वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 3 बजे चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में हुआ. समारोह के दौरान गुब्बारे छोड़े गए और अलग-अलग राज्यों से आई टीमों ने मार्च पास्ट किया. इसके अलावा मौजूद अतिथियों ने देश के अलग-अलग राज्यों से आई टीमों से परिचय किया.

पढ़ें: मैं भी सुरक्षित नहीं, तीन बॉडीगार्ड के साथ निकलती हूं बाहरः सांसद दीया

उद्घाटन समारोह के अवसर पर चिकित्सा राज्यमंत्री गर्ग ने कहा कि यह भरतपुर के लिए सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा उन्हें मिला है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल की भावना से खेलने की अपील की और कहा कि प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद अच्छी यादें लेकर यहां से लौटें.

पहले दिन मेजबान टीमों को मिली हार

प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग में 7 और महिला वर्ग में 4 मैच खेले गए. दोनों ही वर्गों के मुकाबलों में मेजबान राजस्थान की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. इसके अलावा पुरुष वर्ग में चंडीगढ़ ने राजस्थान की टीम को 2-0 से और महिला वर्ग में महाराष्ट्र टीम ने राजस्थान को 1-0 से हराया.

पहले दिन मैच के परिणाम

पुरुष वर्ग..

  • चंडीगढ़ ने राजस्थान 2-0 से हराया
  • आंध्र प्रदेश ने केरल को 7-1 से हराया
  • हरियाणा ने पंजाब को 3-0 से हराया
  • मप्र ने मणिपुर को 10-0 से हराया
  • दिल्ली ने जम्मू को 9-2 हराया
  • चंडीगढ़ ने हिमाचल को 5-3 हराया
  • महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 10-0 से हराया

महिला वर्ग...

  • महाराष्ट्र ने राजस्थान को 1-0 से हराया
    मप्र ने उत्तर प्रदेश को 8-1 से हराया
  • हरियाणा ने दिल्ली को 3-2 से हराया
  • चंडीगढ़ ने ioc को 16-1 से हराया

गौरतलब है कि भरतपुर में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों की करीब 1100 खिलाड़ी और 50 अंपायर भाग ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के अलावा नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार, जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई, भारतीय खेल प्राधिकरण की कार्यकारी निदेशक रचना गोविल और भारतीय सॉफ्टबॉल संघ की अध्यक्ष नीतल नारंग समेत तमाम पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.