ETV Bharat / state

डीग में बर्ड फ्लू का कहर...एक साथ मिले 3 मृत पक्षी - राजस्थान में बर्ड फ्लू

राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी है. जहां रविवार को भरतपुर के डीग में एक साथ तीन पक्षी मृत मिलें. जिसके पशु चिकित्सक की टीम ने मृत पक्षियों को जलाकर जमीन में दफना दिया

3 birds found dead in deeg, डीग में 3 मृत पक्षी मिले
डीग में बर्ड फ्लू का कहर
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 2:21 PM IST

डीग (भरतपुर). क्षेत्र में रविवार को एक ही दिन में एक साथ तीन पक्षी मृत मिलें. जहां पीएचसी पास बिहारी दीवान के मकान में एक मृत कौआ मिला. सूचना पर पशु चिकित्सक नगर के प्रभारी डॉ. योगेश गुप्ता मय टीम मौके पर पहुंचे. जहां टीम ने मृत कौआ को जलाकर जमीन में दबा दिया.

डीग में बर्ड फ्लू का कहर

जिसके बाद रवि कुमार ने सूचना दी कि उसके घर की छत पर एक मृत कबूतर और घर के सामने रास्ते मे गिलगियां नाम का पक्षी मृत पड़ा है. जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर उनको भी जलाकर जमीन में दबाया. एक साथ तीन मृत पक्षी मिलने पर कस्बा जनूथर के लोगों में बर्ड फ्लू को लेकर भय व्याप्त हो गया है.

रविवार की सुबह एक ही दिन में 3 पक्षियों की मौत से लोगों में वर्ल्ड फ्लू को लेकर भय का माहौल बना हुआ है. जहां पूरा विश्व इस कोरोना वायरस जैसी विश्वव्यापी महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों को बर्ड फ्लू का कहर सताने लगा है. अब इस बर्ड फ्लू को लेकर लोगों में एक अच्छा खासा दहशत का माहौल देखने को मिला है. वहीं मौके पर पहुंची चिकित्सकों की टीमों ने मृत पक्षियों को जलाकर जमीन में दफना दिया है.

पढ़ें- झालावाड़ में बर्ड फ्लू का कहरः पहली बार 3 कबूतरों की मौत, मृत पक्षियों की संख्या हुई 339

बता दें कि राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी है. बर्ड फ्लू से शनिवार को 356 पक्षियों की मौत दर्ज हुई है. जिनमें 257 कौवे, 16 मोर, 29 कबूतर, 2 प्रवासी और 52 अन्य पक्षी शामिल हैं. राजस्थान में करीब 34 जिलों में पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं. जयपुर में 87 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें 71 कौए, 4 कबूतर और 12 अन्य पक्षी शामिल हैं. प्रदेश में अब तक मृत पक्षियों का आंकड़ा 2522 पहुंच गया है.

डीग (भरतपुर). क्षेत्र में रविवार को एक ही दिन में एक साथ तीन पक्षी मृत मिलें. जहां पीएचसी पास बिहारी दीवान के मकान में एक मृत कौआ मिला. सूचना पर पशु चिकित्सक नगर के प्रभारी डॉ. योगेश गुप्ता मय टीम मौके पर पहुंचे. जहां टीम ने मृत कौआ को जलाकर जमीन में दबा दिया.

डीग में बर्ड फ्लू का कहर

जिसके बाद रवि कुमार ने सूचना दी कि उसके घर की छत पर एक मृत कबूतर और घर के सामने रास्ते मे गिलगियां नाम का पक्षी मृत पड़ा है. जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर उनको भी जलाकर जमीन में दबाया. एक साथ तीन मृत पक्षी मिलने पर कस्बा जनूथर के लोगों में बर्ड फ्लू को लेकर भय व्याप्त हो गया है.

रविवार की सुबह एक ही दिन में 3 पक्षियों की मौत से लोगों में वर्ल्ड फ्लू को लेकर भय का माहौल बना हुआ है. जहां पूरा विश्व इस कोरोना वायरस जैसी विश्वव्यापी महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों को बर्ड फ्लू का कहर सताने लगा है. अब इस बर्ड फ्लू को लेकर लोगों में एक अच्छा खासा दहशत का माहौल देखने को मिला है. वहीं मौके पर पहुंची चिकित्सकों की टीमों ने मृत पक्षियों को जलाकर जमीन में दफना दिया है.

पढ़ें- झालावाड़ में बर्ड फ्लू का कहरः पहली बार 3 कबूतरों की मौत, मृत पक्षियों की संख्या हुई 339

बता दें कि राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी है. बर्ड फ्लू से शनिवार को 356 पक्षियों की मौत दर्ज हुई है. जिनमें 257 कौवे, 16 मोर, 29 कबूतर, 2 प्रवासी और 52 अन्य पक्षी शामिल हैं. राजस्थान में करीब 34 जिलों में पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं. जयपुर में 87 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें 71 कौए, 4 कबूतर और 12 अन्य पक्षी शामिल हैं. प्रदेश में अब तक मृत पक्षियों का आंकड़ा 2522 पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.