ETV Bharat / state

'SO SORRY मैं आपके सपनों को पूरा नहीं कर पाया...Love You So Much मम्मी पापा और सन्नी'...और गला रेतकर कूद गया विमल कुंड में - Police sent the body for postmortem

भरतपुर जिले के कामां कस्बे में एक युवक ब्लेड से खुद की गर्दन रेतने के बाद विमल कुंड (23 year old commits suicide) में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. लोगों ने शव को पानी में पड़ा देख पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

23 year old commits suicide
23 साल के युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 7:47 PM IST

भरतपुर. जिले के कामां कस्बे में एक युवक ने अपनी गर्दन को ब्लेड से रेतने के बाद विमल कुंड (youth jumped into pool with slit throat) में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट को भी जब्त किया है.

युवक के मामा राकेश खंडेलवाल ने बताया कि उनका भांजा मोनू उर्फ मयंक खंडेलवाल पढ़ने में काफी होशियार था. वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के कामकाज में भी हाथ बंटाता था. शुक्रवार को भी मोनू उर्फ मयंक अपने पिता की सब्जी की दुकान पर गया था, जहां उसने अपने पिता के साथ काम करवाया, जिसके बाद उसके पिता आराम करने के लिए घर आ गए. जब मयंक के पिता घर आए तो वह सब्जी की दुकान पर अकेला था. इस दौरान मयंक ने सुसाइड नोट लिखा (Police recovered suicide note near the body). उसके पिता घर से आराम करने के बाद जब दुकान पर पहुंचे तो वह दुकान से निकल गया, लेकिन मयंक घर नहीं आया. मयंक सीधा विमल कुंड पर चला गया जहां उसने अत्महत्या कर ली.

23 साल के युवक ने की आत्महत्या

परिजन भी नहीं समझ पा रहे क्या कहना चाहता था मयंक: जैसे ही मयंक के परिजनों को घटना की सूचना मिली तभी वह तुरंत विमल कुंड पहुंचे, वहां परिजनों ने सुसाइड नोट भी पढ़ा (Police recovered suicide note near the body). मयंक के परिजनों का कहना है कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि मयंक क्या कहना चाहता था. वह किस सपने के पूरे नहीं होने की बात कह रहा था. मयंक के मामा ने बताया कि मयंक के पिता भगवान दास और उसकी मां ने कभी उससे पढ़ाई को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन वह पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी नौकरी की कोशिश कर रहा था. सरकारी नौकरी चाहे कहीं भी या किसी भी जगह निकलती वह फॉर्म भरता, लेकिन अभी तक उसका नंबर कहीं भी नहीं आया था.

पढ़ें: ननद की शादी से पहले भाभी ने किया सुसाइड! पीहर वालों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

यह लिखा सुसाइड नोट मेंः 'सच बताऊं तो मैं खुद से भी बहुत परेशान हो चुका हूं, और आप लोगों को भी बहुत परेशान कर चुका हूं, मेरे ख्वाब शायद मेरी पहुंच से बहुत दूर थे. मम्मी सच बताऊं तो मैं आपकी रोक-टोक से बहुत परेशान था. इसलिए किसी से बात करने का मन नहीं करता था मेरा. इतने दिनों से मैं आपसे या सन्नी से बात नहीं कर रहा था. उसका कारण रोक-टोक और पेपर का टेंशन था जो 23 तारीख को आ रहा था. और कोई कारण नहीं था. अब मेरा मन खुद से भी बहुत मर गया है और SO SORRY में आपके सपनों को पूरा नहीं कर पाया मुझे माफ़ कर देना. हाथ जोड़कर विनती है कि मेरे बारे में कोई जांच पड़ताल मत करना, और न ही अपने ऊपर या किसी ओर के ऊपर कोई आरोप लगाना. सन्नी मेरे जाने के बाद अब तुझे ही मम्मी पापा का ध्यान रखना है. अच्छे से ख्याल रखना और प्लीज मेरी तरह इन्हें बिल्कुल परेशान नहीं करना. Love You So Much मम्मी पापा और सन्नी'.

भरतपुर. जिले के कामां कस्बे में एक युवक ने अपनी गर्दन को ब्लेड से रेतने के बाद विमल कुंड (youth jumped into pool with slit throat) में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट को भी जब्त किया है.

युवक के मामा राकेश खंडेलवाल ने बताया कि उनका भांजा मोनू उर्फ मयंक खंडेलवाल पढ़ने में काफी होशियार था. वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के कामकाज में भी हाथ बंटाता था. शुक्रवार को भी मोनू उर्फ मयंक अपने पिता की सब्जी की दुकान पर गया था, जहां उसने अपने पिता के साथ काम करवाया, जिसके बाद उसके पिता आराम करने के लिए घर आ गए. जब मयंक के पिता घर आए तो वह सब्जी की दुकान पर अकेला था. इस दौरान मयंक ने सुसाइड नोट लिखा (Police recovered suicide note near the body). उसके पिता घर से आराम करने के बाद जब दुकान पर पहुंचे तो वह दुकान से निकल गया, लेकिन मयंक घर नहीं आया. मयंक सीधा विमल कुंड पर चला गया जहां उसने अत्महत्या कर ली.

23 साल के युवक ने की आत्महत्या

परिजन भी नहीं समझ पा रहे क्या कहना चाहता था मयंक: जैसे ही मयंक के परिजनों को घटना की सूचना मिली तभी वह तुरंत विमल कुंड पहुंचे, वहां परिजनों ने सुसाइड नोट भी पढ़ा (Police recovered suicide note near the body). मयंक के परिजनों का कहना है कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि मयंक क्या कहना चाहता था. वह किस सपने के पूरे नहीं होने की बात कह रहा था. मयंक के मामा ने बताया कि मयंक के पिता भगवान दास और उसकी मां ने कभी उससे पढ़ाई को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन वह पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी नौकरी की कोशिश कर रहा था. सरकारी नौकरी चाहे कहीं भी या किसी भी जगह निकलती वह फॉर्म भरता, लेकिन अभी तक उसका नंबर कहीं भी नहीं आया था.

पढ़ें: ननद की शादी से पहले भाभी ने किया सुसाइड! पीहर वालों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

यह लिखा सुसाइड नोट मेंः 'सच बताऊं तो मैं खुद से भी बहुत परेशान हो चुका हूं, और आप लोगों को भी बहुत परेशान कर चुका हूं, मेरे ख्वाब शायद मेरी पहुंच से बहुत दूर थे. मम्मी सच बताऊं तो मैं आपकी रोक-टोक से बहुत परेशान था. इसलिए किसी से बात करने का मन नहीं करता था मेरा. इतने दिनों से मैं आपसे या सन्नी से बात नहीं कर रहा था. उसका कारण रोक-टोक और पेपर का टेंशन था जो 23 तारीख को आ रहा था. और कोई कारण नहीं था. अब मेरा मन खुद से भी बहुत मर गया है और SO SORRY में आपके सपनों को पूरा नहीं कर पाया मुझे माफ़ कर देना. हाथ जोड़कर विनती है कि मेरे बारे में कोई जांच पड़ताल मत करना, और न ही अपने ऊपर या किसी ओर के ऊपर कोई आरोप लगाना. सन्नी मेरे जाने के बाद अब तुझे ही मम्मी पापा का ध्यान रखना है. अच्छे से ख्याल रखना और प्लीज मेरी तरह इन्हें बिल्कुल परेशान नहीं करना. Love You So Much मम्मी पापा और सन्नी'.

Last Updated : Apr 16, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.