ETV Bharat / state

भरतपुरः करंट लगने से 22 साल के युवक की हालत गंभीर, रेफर

डीग उपखंड के गांव बंधा चौथ में एक 22 वर्षीय युवक को करंट लग गया. युवक घर पर ट्रैक्टर से चारा उतारते समय उसका हाथ ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से छू गया. युवक को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफेर किया गया है.

भरतपुर न्यूज़,  डीग न्यूज़,  22 वर्षीया युवक को लगा करंट,  हालत गंभीर , गांव बंधा चौथ,  Bharatpur News,  22-year-old man gets electrocuted,  Critical condition , Village Bandha Chauth , Deeg news
युवक को लगा करंट
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 12:33 PM IST

डीग (भरतपुर). भरतपुर कस्बे के डीग उपखंड के गांव बंधा चौथ में एक 22 वर्षीय युवक को करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया. युवक घर पर ट्रेक्टर से चारा उतार रहा था. उसी समय उसका हाथ ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से छू गया, जिससे उसे करंट लग गया.

युवक को करंट लगने की खबर को सुनकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद लोगों ने तुरंत उसे डीग अस्पताल में भर्ती करवाया. डीग अस्पताल में डॉक्टर गजेंद्र पाल ने युवक का प्रथम उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते युवक को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

ये पढ़ें- भरतपुर: चिकित्सक से बदसलूकी का CCTV आया सामने, असली दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई

वहीं डॉक्टर गजेंद्र पाल ने बताया कि व्यक्ति की हालत इतनी ज्यादा नाजुक थी कि उसके कान मुंह से ब्लड आ रहा था. ऐसे में उसे आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर करना पड़ा.

इस पर घायल के पिता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि युवक घर पर चारा उतार रहा था. उसी वक़्त ऊपर से गुजर रहे 11000 केवी लाइन से उसका हाथ टच हो गया और उसको करंट लग गया. इसी के साथ परिजनों का कहना है कि बिजली के तार बहुत ही नीचे लटक रही थी. इस वजह से यह हादसा हुआ है.

डीग (भरतपुर). भरतपुर कस्बे के डीग उपखंड के गांव बंधा चौथ में एक 22 वर्षीय युवक को करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया. युवक घर पर ट्रेक्टर से चारा उतार रहा था. उसी समय उसका हाथ ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से छू गया, जिससे उसे करंट लग गया.

युवक को करंट लगने की खबर को सुनकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद लोगों ने तुरंत उसे डीग अस्पताल में भर्ती करवाया. डीग अस्पताल में डॉक्टर गजेंद्र पाल ने युवक का प्रथम उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते युवक को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

ये पढ़ें- भरतपुर: चिकित्सक से बदसलूकी का CCTV आया सामने, असली दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई

वहीं डॉक्टर गजेंद्र पाल ने बताया कि व्यक्ति की हालत इतनी ज्यादा नाजुक थी कि उसके कान मुंह से ब्लड आ रहा था. ऐसे में उसे आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर करना पड़ा.

इस पर घायल के पिता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि युवक घर पर चारा उतार रहा था. उसी वक़्त ऊपर से गुजर रहे 11000 केवी लाइन से उसका हाथ टच हो गया और उसको करंट लग गया. इसी के साथ परिजनों का कहना है कि बिजली के तार बहुत ही नीचे लटक रही थी. इस वजह से यह हादसा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.