डीग (भरतपुर). क्षेत्र में बुधवार को पैर फिसलने से दो बच्चियां नहर में गिर गई. ऐसे में वहां से जा रहे एक युवक ने दोनों बच्चियों को नहर में देखा, तो उसने वहां कार्य कर रहे लोगों को बुलाया. जिसके बाद लोगों ने भारी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों को नहर से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर आए.
डॉक्टर ने बच्चियों को काफी देर तक देखा, जिसके बाद एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी बच्ची की हालत नाजुक होने पर उसे जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे के परिवार वाले वहीं पास के खेत पर कार्य कर रहे थे.
पढे़ंः आज से शुरू कोटा नागदा आरक्षित इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन, आसान होगी यात्रा
घरवालों ने आनन-फानन में बच्चियों को भारी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाला और डीग अस्पताल लेकर आए. जहां पर एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सा अधिकारी डॉ. मान सिंह ने बताया कि एक बच्ची की मौत पानी में डूबने से हुई है. एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आरबीएम अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.