भरतपुर. विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी प्रबंधन के भरतपुर मॉडल का अध्ययन करने के लिए शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग का 15 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधि मंडल भरतपुर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में 6 देशों के 15 सदस्य शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत की गई व्यवस्था के बारे में बताया गया. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चैक पोस्ट गठन व प्रतिबंधात्मक सामग्री के परिवहन को रोकने के लिए निगरानी तंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही नवाचारों के बारे में भी प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई.
रारह ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित संगोष्ठी में जिला प्रशासन के प्रशिक्षकों द्वारा मतदान प्रक्रिया के दौरान कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर प्रशिक्षण व मतगणना तक के दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से चुनाव आयोग के मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिबंधात्मक सामग्री की रोकथाम के बारे में बताया गया. एफएसटी, वीएसटी व वीवीटी के द्वारा सघन निरीक्षण, सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का 100 मिनट में निस्तारण के बारे में जानकारी दी गई. अधिकारियों ने मतदाता सूची के त्रुटिरहित तैयार करने, आम मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जुडवाने, हटाने, संशोधन कराने के बारे में प्रजेन्टेशन के द्वारा बताया गया.
इसे भी पढ़ें - माल्टा से दौसा लौटी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर धोली मीणा, साझा किया विलायती अनुभव, सियासत में आने को लेकर कही ये बड़ी बात
असल में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑफिशियल शैक्षणिक सहभागी देशों के प्रतिनिधि मण्डल को देशभर में शैक्षणिक भ्रमण के लिए भेजा गया है, जिसमें राजस्थान से भरतपुर जिले का चयन किया गया. प्रतिनिधि मण्डल में एथोपिया के 4, मालदीव के 3, मॉरीशस के 2, म्यांमार के 3, केन्या के 2 और दक्षिणी सूडान का 1 चुनाव व्यवस्था से जुड़े अधिकारी शामिल हैं. भारत निर्वाचन आयोग के दो लाइजिनिंग ऑफिसर जयप्रकाश एवं अंचल भी साथ रहे.
निष्पक्ष चुनाव के लिए अलग पहचान : प्रतिनिधि मण्डल में शामिल म्यांमार की नेल्ली सान ने कहा कि भारत की चुनाव प्रणाली विश्वभर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रबंधन के लिए जानी जाती है. उन्होंने बताया कि वे अपने देश में भारत की चुनाव प्रणाली के अनुसार चुनाव प्रबंधन का अध्ययन करने के लिए आई हैं. उन्होंने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था,होम वोटिंग और मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया व चुनाव के दौरान चैकपोस्ट निगरानी तंत्र के नवाचारों की सराहना की.
विदेशी प्रतिनिधिमंडल का जिले की सीमा पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार के नेतृत्व में अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर देवेन्द्र परमार, एसीएम भारती भारद्वाज एवं ग्राम पंचायत सरपंच कुसुम सिंह व मोहन रारह द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया. ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर एवं भारतीय परंपरानुसार तिलक लगाकर अतिथियों की अगवानी की.