डीग (भरतपुर). खोह थाना क्षेत्र के गांव धमारी में रविवार को पुरानी रंजिश को लेकर आपसी कहासुनी में एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भीड़ गए. पप्पू पक्ष की तरफ तीन लोग थे और ज्ञान सिंह पक्ष की तरफ करीबन दो दर्जन लोग उपस्थित थे. ज्ञान सिंह पक्ष ने पप्पू पक्ष के घर में जाकर हमला किया. झगड़ा चोरी की वारदात को लेकर हुआ था. यह चोरी 31 मई 2022 को पप्पू के घर में हुई थी, जिसमें फायरिंग हो गई.
फायरिंग में ट्यूशन पढ़कर घर आ रहे एक 12 वर्षीय किशोर को गोली लग गई. जिसके बाद (Fight Between two Parties in Mutual Discord) परिजन अपने पर्सनल वाहन से डीग अस्पताल लेकर आए. जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.
पढ़ें : Chittorgarh Kidnapping Case : दो छात्राओं को बंधक बनाया, भड़के परिजनों ने युवक को उठा लिया और फिर...
खोह थाना के एएसआई अजय कुमार यादव ने बताया कि दो परिवारों में आपसी कहासुनी हो गई थी. जिसको लेकर (Boy Shot In Stomach In Firing) रविवार को फायरिंग हो गई. फायरिंग में एक 12 वर्षीय किशोर को गोली लगी है. घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंच कर घायल बच्चे का उपचार कराया और हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अभी हम घटना की जानकारी ले रहे हैं कि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था. मौके पर पुलिस बल तैनात है.
धमारी सरपंच सतीश ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी चोरी की घटना को लेकर रंजिश चली आ रही है, जिसे लेकर आज दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर देसी कट्टे से गोली दाग दी, जिससे ट्यूशन पढ़ कर आ रहे एक 12 वर्षीय किशोर को पेट में गोली लग गई और वह गंभीर घायल हो गया. घंटों तक किशोर मौके पर ही तड़पता रहा और दोनों पक्षों में झगड़ा होता रहा. स्थानीय ग्रामीण घायल किशोर को अपने निजी वाहन से डीग कस्बे के राजकीय चिकित्सालय लेकर आए, जहां पर किशोर का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. फायरिंग करने वाले आरोपी फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में गहनता से जुटी है.