कामां (भरतपुर). क्षेत्र का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काफी लंबे समय से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा था. अब जाकर कामां अस्पताल में 10 चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है, अस्पताल में 12 पद स्वीकृत हैं. दो चिकित्सकों के स्थानांतरण हो गए हैं, लेकिन उन्होंने कार्य ग्रहण नहीं किया है. माना जा रहा है कि शीघ्र ही चिकित्सक कार्य ग्रहण कर लेंगे. फिर अस्पताल में 12 चिकित्सक पदस्थापित हो जाएंगे.
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि कामां कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. बीएस सोनी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, डॉ. प्रमोद बंसल एसएमओ, डॉ. राजपाल यादव फिजिशियन, डॉ. एसके सिंह दंत चिकित्सक, डॉ. विचित्र विभूति भूषण एमबीबीएस, डॉ. ओपी गुप्ता , डॉ. साधना गुप्ता, डॉ. रतेंद्र सिंह, डॉ. गौरव गुप्ता, वैध मदन मोहन शर्मा, अस्पताल में कार्यरत हैं और दो चिकित्सक डॉ. मनीषा सिंगल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. कुलदीप सोनी नाक कान गला जिनके स्थानांतरण हो गए हैं, जो शीघ्र ही अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.
कामां क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने के चलते क्षेत्र के लोग निजी अस्पताल और क्लिनिकों का सहारा लेते थे और निजी अस्पताल संचालकों द्वारा उनसे मनमाना पैसा वसूला जाता था, लेकिन अब अस्पताल में चिकित्सकों के पद स्थापित होने के बाद लोगों को इसका पूरा फायदा मिलेगा. अब अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है और लोग राजकीय अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में 11 लोगों की मौत का मामला, एकमात्र जिंदा बचे सदस्य ने किए चौंकाने वाले खुलासे
कामां क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने के चलते राजकीय अस्पताल रेफर केंद्र बना हुआ था. जहां एक भी चिकित्सक ही कार्य थे, जो कोई मरीज आते थे, उन्हें ज्यादातर रेफर किया जाता था, क्योंकि विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं थे. जिसके बाद अब विशेषज्ञ चिकित्सक आने से सभी लोगों को अस्पताल में ही उपचार मिलेगा और उन्हें भरतपुर के लिए रेफर नहीं होना पड़ेगा.