बाड़मेर. जिले के बायतु थाना क्षेत्र के ढाबलिया कोलू गांव में खेती को नुकसान पहुंचाने की बात को लेकर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद शुक्रवार देर शाम से युवक लापता था और परिजनों के ढूंढने पर खेत में बेहोशी की हालत में मिला.
परिजनों आनन-फानन में युवक को लेकर बायतु स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान बाबूलाल पुत्र किसनाराम उम्र 45 वर्ष निवासी कोलू ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
घटना की जानकारी मिलने पर दर्जी समाज के लोग भी मोर्चरी पहुंचे जिसके बाद लोगों ने हत्या का मामला बताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं सूचना पर कोतवाली और बायतु पुलिस थाना समेत डिप्टी विजय सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.
मृतक के पुत्र ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि खेत के विवाद को लेकर आरोपियों ने एक दिन पूर्व बाबूलाल के साथ मारपीट की थी और इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने विषैला पदार्थ पिलाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर 5 लोगों को दस्तयाब कर लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है वहीं पुलिस ने शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस ने मामले की अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.