बाड़मेर. जिले में दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर तलाश शुरू कर दी. पुलिस के दबाव के चलते बदमाशों ने अपहृत युवक के साथ मारपीट कर उसके पांव तोड़कर सिटी सेंटर के पास फेंक कर फरार हो (Kidnappers injured youth in Barmer) गए. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है.
बाड़मेर उपाधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित भी जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. राजपुरोहित ने बताया कि सोमवार दोपहर को शहर के शास्त्रीनगर इलाके से आदु राम का अपहरण कर लिया था. अपहरण की वारदात में युवक का भाई और कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं. अपहृत आदुराम के साथ मारपीट कर उसके पांव तोड़ दिए गए हैं उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें: बाजार में गए युवक का अपहरण, इंटरनेट पर कॉल करके मांगी गई 60 लाख रुपए की फिरौती