बालोतरा (बाड़मेर). पूरे राजस्थान में शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू चल रहा है, लेकिन इसी बीच राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे में फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिसमें रेस्टोरेंट पर आपसी रंजिश के चलते किशन लाल राजपुरोहित ने प्रवीण कुमार पर फायरिंग कर दी. घायल प्रवीण कुमार को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात में जोधपुर रेफर कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार रात 8.30 बजे के आसपास बालोतरा के फैमिली रेस्टोरेंट शिवकृपा हाईवे पर छत्रिय मोर्चे पर फायरिंग की घटना हुई है. प्रथम दृष्टया फायरिंग की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है. फायरिंग के बाद इलाके में जबरदस्त तरीके से सनसनी फैल गई. वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद भी स्पॉट्स पर लोग जमा हो गए. आनन-फानन में प्रवीण को अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही बालोतरा पुलिस मौके पर पहुंची और तथ्यों की जानकारी लेने के बाद प्रवीण के इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया. पुलिस ने अब फायरिंग करने वाले शख्स की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी है.
पढ़ें- जोधपुर में 1265 नए कोरोना मरीज मिले, 12 लोगों की मौत
गौरतलब है कि कोविड-19 चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 दिन का वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की थी. उसके बाद से ही आज सुबह से सभी बाजार बंद नजर आए थे. लेकिन यह घटना जो हुई है, वह रेस्टोरेंट खुला था. ऐसे में पुलिस और प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद भी रेस्टोरेंट कैसे खोलें. बहरहाल इस पूरे मामले में अब पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है.