ETV Bharat / state

बाड़मेर के लूणी नदी में युवक डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, धौलपुर में बालक की मौत - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के बाड़मेर जिले में लूणी नदी में नहाने गया एक युवक डूब गया. युवक को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. वहीं, धौलपुर में भी बकरियां चराने गए बालक की पोखर में डूबने से मौत हो गई.

Youth Drowned in Luni River
राजस्थान में दो की डूबने से मौत
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 6:20 PM IST

बाड़मेर/धौलपुर. प्रदेश के दो जिलों बाड़मेर और धौलपुर में रविवार को एक बालक और युवक के डूबने का मामला सामने आया है. युवक को नदी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन 2 घंटे के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है. जबकि बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी : बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी के अजा का फंटा गांव में रविवार को युवक अपने दोस्तों के साथ लूणी नदी में नहाने के लिए गया था. इस दौरान वह पानी में डूब गया. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब 2 घंटों के बाद भी अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. गुड़ामालानी के उपखंड अधिकारी रामजी भाई ने बताया कि युवक दिनेश (25) निवासी भाखरपुरा लूणी नदी में डूबा है. एसडीआरएफ की टीम और नाव को भी मंगवाया गया है, ताकि जल्द युवक को बाहर निकाला जा सके.

पढ़ें. Barmer Brother Sister Drown: खेलते-खेलते टांके में गिरा मासूम, भाई को बचाने के चक्कर में कूदी बहन...दोनों की मौत

धौलपुर में बकरियां चराने गया बालक डूबा : सदर थाना इलाके के गांव गंगा दास का पुरा में रविवार शाम को 10 साल का बालक जंगल में बकरियां चराने गया था. बालक बकरियों को लेकर पोखर के बगल से निकल रहा था कि इतने में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. एएसआई आदिराम ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालक को पोखर से निकालकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर बालक को मृत घोषित कर दिया.

बाड़मेर/धौलपुर. प्रदेश के दो जिलों बाड़मेर और धौलपुर में रविवार को एक बालक और युवक के डूबने का मामला सामने आया है. युवक को नदी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन 2 घंटे के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है. जबकि बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी : बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी के अजा का फंटा गांव में रविवार को युवक अपने दोस्तों के साथ लूणी नदी में नहाने के लिए गया था. इस दौरान वह पानी में डूब गया. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब 2 घंटों के बाद भी अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. गुड़ामालानी के उपखंड अधिकारी रामजी भाई ने बताया कि युवक दिनेश (25) निवासी भाखरपुरा लूणी नदी में डूबा है. एसडीआरएफ की टीम और नाव को भी मंगवाया गया है, ताकि जल्द युवक को बाहर निकाला जा सके.

पढ़ें. Barmer Brother Sister Drown: खेलते-खेलते टांके में गिरा मासूम, भाई को बचाने के चक्कर में कूदी बहन...दोनों की मौत

धौलपुर में बकरियां चराने गया बालक डूबा : सदर थाना इलाके के गांव गंगा दास का पुरा में रविवार शाम को 10 साल का बालक जंगल में बकरियां चराने गया था. बालक बकरियों को लेकर पोखर के बगल से निकल रहा था कि इतने में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. एएसआई आदिराम ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालक को पोखर से निकालकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर बालक को मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.