बाड़मेर. जिले के बाछड़ाऊ गांव के लाल पीराराम देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे. उनकी शहादत पर राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर आयोजक हेमंत राजपुरोहित ने बताया, कि रक्तदान के बाद रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
इस दौरान बाछड़ाऊ के शहीद पीराराम के पिता वगता राम, शहीद के भाई हेमाराम, शहर के एक अन्य शहीद प्रेम सिंह के पिता कुंभाराम, शहीद प्रेम सिंह की वीरांगना रैना चौधरी, पतासर के शहीद भीखाराम की वीरांगना भंवरी देवी सहित बाड़मेर के रावत त्रिभुवन सिंह, रघुवीर सिंह, तामलोर ने शहीद पीराराम की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. वहीं रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ेंः बाड़मेर में रेत के जिन धोरों का कोई मोल नहीं था, उन्हीं धोरों पर अब धन बरसेगा
बता दें, कि जम्मूकश्मीर कंधार के बर्फीले इलाके की 15000 फीट ऊंची चोटी पर 21 नवंबर को हिमस्खलन में शहीद हुए बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ गांव के शहीद पीराराम थोरी की शहादत पर युवाओं ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी.