ETV Bharat / state

बाड़मेर: शहीद पीराराम की शहादत को सलाम, युवाओं ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि - बाड़मेर में रक्तदान शिविर का आयोजन

देश के लिए शहीद हुए पीराराम की शहादत को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई. नया सवेरा संस्थान की ओर से राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान वीरांगनाओं ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसलाअफजाई की.

barmer news,  बाड़मेर की खबर,  शहीद पीराराम की खबर,  News of martyr piraram
शहीद पीराराम की शहादत पर युवाओं ने किया रक्तदान
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 6:35 PM IST

बाड़मेर. जिले के बाछड़ाऊ गांव के लाल पीराराम देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे. उनकी शहादत पर राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर आयोजक हेमंत राजपुरोहित ने बताया, कि रक्तदान के बाद रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

शहीद पीराराम की शहादत पर युवाओं ने किया रक्तदान

इस दौरान बाछड़ाऊ के शहीद पीराराम के पिता वगता राम, शहीद के भाई हेमाराम, शहर के एक अन्य शहीद प्रेम सिंह के पिता कुंभाराम, शहीद प्रेम सिंह की वीरांगना रैना चौधरी, पतासर के शहीद भीखाराम की वीरांगना भंवरी देवी सहित बाड़मेर के रावत त्रिभुवन सिंह, रघुवीर सिंह, तामलोर ने शहीद पीराराम की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. वहीं रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

पढ़ेंः बाड़मेर में रेत के जिन धोरों का कोई मोल नहीं था, उन्हीं धोरों पर अब धन बरसेगा

बता दें, कि जम्मूकश्मीर कंधार के बर्फीले इलाके की 15000 फीट ऊंची चोटी पर 21 नवंबर को हिमस्खलन में शहीद हुए बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ गांव के शहीद पीराराम थोरी की शहादत पर युवाओं ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी.

बाड़मेर. जिले के बाछड़ाऊ गांव के लाल पीराराम देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे. उनकी शहादत पर राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर आयोजक हेमंत राजपुरोहित ने बताया, कि रक्तदान के बाद रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

शहीद पीराराम की शहादत पर युवाओं ने किया रक्तदान

इस दौरान बाछड़ाऊ के शहीद पीराराम के पिता वगता राम, शहीद के भाई हेमाराम, शहर के एक अन्य शहीद प्रेम सिंह के पिता कुंभाराम, शहीद प्रेम सिंह की वीरांगना रैना चौधरी, पतासर के शहीद भीखाराम की वीरांगना भंवरी देवी सहित बाड़मेर के रावत त्रिभुवन सिंह, रघुवीर सिंह, तामलोर ने शहीद पीराराम की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. वहीं रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

पढ़ेंः बाड़मेर में रेत के जिन धोरों का कोई मोल नहीं था, उन्हीं धोरों पर अब धन बरसेगा

बता दें, कि जम्मूकश्मीर कंधार के बर्फीले इलाके की 15000 फीट ऊंची चोटी पर 21 नवंबर को हिमस्खलन में शहीद हुए बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ गांव के शहीद पीराराम थोरी की शहादत पर युवाओं ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी.

Intro:बाड़मेर

शहीद पीराराम की शहादत पर युवाओं ने 41यूनिट रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि

देश के लिए शहीद हुए पीराराम की शहादत को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई नया सवेरा संस्थान की ओर से राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर के दौरान वीरांगनाओं द्वारा रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला की गई


Body:बाड़मेर जिले के बाछडाऊ गांव के लाल पीराराम देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे उनकी शहादत पर राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर आयोजक हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि रक्तदान के बाद रक्त दाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस दौरान बाछडाऊ के शहीद पीराराम के पिता वगता राम शहीद के भाई हेमाराम शहर के शहीद प्रेम सिंह के पिता कुंभाराम शहीद प्रेम सिंह की वीरांगना रैना चौधरी पतासर के शहीद भीखाराम की वीरांगना भंवरी देवी बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह रघुवीर सिंह तामलोर पेमाराम भादू नरपत राज मोड़ अशोक राजपुरोहित जगदीश सिंह लंगेरा ने शहीद पीराराम की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए वही रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया


Conclusion:आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर कंधार बर्फीले इलाके की 15000 फीट की ऊंची चोटी पर गत 21 नवंबर को हिमस्खलन में शहीद हुए बाड़मेर जिले के बाछडाऊ गांव के शहीद पीराराम थोरी की शहादत पर युवाओं ने 41यूनिट रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी

बाईट- हेमंत राजपुरोहित- शिविर आयोजक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.