बाड़मेर. जिले में नगर परिषद और विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मामले में 36 घंटे से भी ज्यादा का समय हो चुका है और पीड़ित परिवार के साथ समाज के लोगों का लगातार धरना प्रदर्शन जारी है.
बुधवार को पीड़ित परिवार के साथ सर्व समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर लोकबंधु से मुलाकात कर इस मामले में लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के साथ चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है.
बता दें कि सोमवार रात होटल से खाना लेकर लौट रहे युवक की करंट लगने से मौत के मामले में करीब 36 घंटे से भी अधिक का समय होने के बावजूद भी मृतक के परिजनों ने शव नहीं उठाया है. इसके साथ ही जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है.
पढ़ें: बाड़मेर: पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार...म्यूटेशन की एवज में मांगे थे रुपए
साथ ही बुधवार को अस्पताल से कलेक्टर कार्यालय तक समाज के लोगों ने मौन रैली निकाली. इस दौरान पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया. प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर लोकबंधु से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है.
यह है 4 मांग..
- मृतक आश्रित को नगर परिषद में स्थाई नियुक्ति
- पिड़ित परिवार को 50 लाख का आर्थिक मुआवजा
- मृतक आश्रित को नगर परिषद द्वारा भूखंड आवंटन
- लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
धरने पर बैठे लोगों से जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की अपील की है. उन्होंने इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण वडेरा ने कहा कि नगर परिषद बाड़मेर की लापरवाही के कारण अहिंसा सर्किल के पास डिवाइडर की रेलिंग में करंट प्रभावित होने से राजेश मेहतर की हादसे में मृत्यु हो गई. इसको लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर 36 घंटा से मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है.
उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे. जल्द हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. मामले को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से नगर परिषद और विद्युत विभाग के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
जानें मामला...
बाड़मेर में नगर परिषद और विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से सोमवार देर रात एक युवक की जान चली गई. मामले में परिवार ने कोतवाली थाने में नगर परिषद और विद्युत विभाग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं परिजन और समाज के लोग आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर करीब 20 घंटे से मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.