ETV Bharat / state

Ruckus in Balotra : युवक पर बजरी रॉयल्टी कार्मिकों ने किया जानलेवा हमला, मौत...धरने पर बैठे परिजन - Youth dies in gravel royalty personnel attack

बाड़मेर के बालोतरा में सोमवार को बजरी रॉयल्टी कार्मिकों ने युवक से मारपीट कर उसपर गाड़ी चढ़ा दी. युवक को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना पर आक्रोषित ग्रामीण और परिजन मंगलवार को धरने पर बैठ गए. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगें रखी हैं.

Attack by gravel royalty personnel in Balotra
Attack by gravel royalty personnel in Balotra
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 11:01 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). राजस्थान के बालोतरा क्षेत्र के आसोतरा ब्रह्मधाम रोड पर सोमवार रात बजरी रॉयल्टी कार्मिकों ने (Youth Attack by gravel royalty personnel) एक युवक पर जानलेवा हमला कर उस पर गाड़ी चढ़ा दी. घायल युवक बालोतरा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया. युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना को लेकर मंगलवार को लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोपियों को सजा और पुलिस उप अधीक्षक को हटाने की मांग की है.

धरना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि सड़क पर चलते युवक के साथ दुर्घटना को अंजाम (Gravel royalty personnel tried to hit Youth) दिया जा रहा है. स्थानीय पुलिस अधिकारी डीएसपी उनका साथ दे रहे हैं. उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. आज की जो घटना हुई है वो निंदनीय है. राजस्थान में सरकार ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की तो आमजनता को कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर होना पड़ेगा.

किसने क्या कहा...

वहीं, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि बजरी रॉयल्टी कार्मिकों की पिटाई से नाथू खा की (Youth dies in gravel royalty personnel attack) हत्या हुई है, ये निंदनीय है. हमने पूर्व में अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया. अभी तक उनका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हुआ और आए दिन वारदातें हो रही हैं.

पढ़ें. बजरी सप्लाई का युवक ने किया विरोध, माफियाओं ने चढ़ाया ट्रैक्टर हुई मौत...लोगों ने किया थाने का घेराव

जिला प्रमुख महेंद्र चोधरी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व बजरी को लेकर महापड़ाव कर रॉयल्टी ठेकेदार व उनके कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. लेकिन एक बार फिर रायल्टी कार्मिको के गुंडों ने इस घटना को अंजाम दिया. जिसमें युवक नाथु खा की हत्या हुई है. हम सब उस परिवार के साथ हैं. जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलता तब तक धरना जारी रहेगा. जसोल थानाधिकारी डिम्पल कंवर ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने रॉयल्टी ठेकेदार कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक इस मामले में 7 लोगों को दस्तयाब किया गया है.

पढ़ें. बजरी माफिया के डंपर को रोकने का प्रयास कर रहे थे खनन अधिकारी, गाड़ी को टक्कर मारकर फरार... देखिए video

यह रही प्रमुख मांगें : मामले को लेकर ज्ञापन देते हुए 5 सूत्री मांग की गई है. जिसमें घटना में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने, पुलिस उप अधीक्षक को हटाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मृतक के बच्चों के भरण-पोषण का खर्चा देने की मांग शामिल है.

वहीं, डाक बंगले में चले धरने के दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेंद्र चोधरी, पप्पू खिलजी, प्रधान भगवतसिंह जसोल, आरएलपी नेता उमेदाराम बेनीवाल, समाज कल्याण बोर्ड सदस्य रशीदा बानो, समाजसेवी किशोरसिंह कानोड़, जसोल सरपंच ईश्वर सिंह, श्यामसिंह मेवानगर, प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खा सिंधी, सहित जनप्रतिनिधियों ने सरकार से आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

बालोतरा (बाड़मेर). राजस्थान के बालोतरा क्षेत्र के आसोतरा ब्रह्मधाम रोड पर सोमवार रात बजरी रॉयल्टी कार्मिकों ने (Youth Attack by gravel royalty personnel) एक युवक पर जानलेवा हमला कर उस पर गाड़ी चढ़ा दी. घायल युवक बालोतरा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया. युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना को लेकर मंगलवार को लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोपियों को सजा और पुलिस उप अधीक्षक को हटाने की मांग की है.

धरना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि सड़क पर चलते युवक के साथ दुर्घटना को अंजाम (Gravel royalty personnel tried to hit Youth) दिया जा रहा है. स्थानीय पुलिस अधिकारी डीएसपी उनका साथ दे रहे हैं. उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. आज की जो घटना हुई है वो निंदनीय है. राजस्थान में सरकार ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की तो आमजनता को कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर होना पड़ेगा.

किसने क्या कहा...

वहीं, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि बजरी रॉयल्टी कार्मिकों की पिटाई से नाथू खा की (Youth dies in gravel royalty personnel attack) हत्या हुई है, ये निंदनीय है. हमने पूर्व में अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया. अभी तक उनका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हुआ और आए दिन वारदातें हो रही हैं.

पढ़ें. बजरी सप्लाई का युवक ने किया विरोध, माफियाओं ने चढ़ाया ट्रैक्टर हुई मौत...लोगों ने किया थाने का घेराव

जिला प्रमुख महेंद्र चोधरी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व बजरी को लेकर महापड़ाव कर रॉयल्टी ठेकेदार व उनके कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. लेकिन एक बार फिर रायल्टी कार्मिको के गुंडों ने इस घटना को अंजाम दिया. जिसमें युवक नाथु खा की हत्या हुई है. हम सब उस परिवार के साथ हैं. जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलता तब तक धरना जारी रहेगा. जसोल थानाधिकारी डिम्पल कंवर ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने रॉयल्टी ठेकेदार कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक इस मामले में 7 लोगों को दस्तयाब किया गया है.

पढ़ें. बजरी माफिया के डंपर को रोकने का प्रयास कर रहे थे खनन अधिकारी, गाड़ी को टक्कर मारकर फरार... देखिए video

यह रही प्रमुख मांगें : मामले को लेकर ज्ञापन देते हुए 5 सूत्री मांग की गई है. जिसमें घटना में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने, पुलिस उप अधीक्षक को हटाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मृतक के बच्चों के भरण-पोषण का खर्चा देने की मांग शामिल है.

वहीं, डाक बंगले में चले धरने के दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेंद्र चोधरी, पप्पू खिलजी, प्रधान भगवतसिंह जसोल, आरएलपी नेता उमेदाराम बेनीवाल, समाज कल्याण बोर्ड सदस्य रशीदा बानो, समाजसेवी किशोरसिंह कानोड़, जसोल सरपंच ईश्वर सिंह, श्यामसिंह मेवानगर, प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खा सिंधी, सहित जनप्रतिनिधियों ने सरकार से आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Balotra news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.