ETV Bharat / state

World Greatest Book Of Record: 305 स्टूडेंट्स ने एक जैसी इंग्लिश हैंडराइटिंग लिखकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बाड़मेर के कलाम आश्रम के 305 बच्चों ने एक जैसी हैंडराइटिंग एक साथ लिखकर वर्ल्ड ग्रेटेस्ट बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया (World greatest book of record for same English handwriting) है. इसके लिए बच्चों को दो महीने की ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम की बायोग्राफी एक जैसी हैडराइटिंग में लिखी.

World greatest book of record for same English handwriting by Kalam Ashram students
305 स्टूडेंट्स ने एक जैसी इंग्लिश हैंडराइटिंग लिखकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 9:26 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 11:44 PM IST

बाड़मेर. कलाम आश्रम के स्टूडेंट्स ने कीर्तिमान रचते हुए वर्ल्ड ग्रेटेस्ट बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करवाया है. गुरुवार को कलाम आश्रम के 305 स्टूडेंट्स ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम की बायोग्राफी एक जैसी हैडराइटिंग में लिख ये रिकॉर्ड अपने नाम (World record of same handwriting by 305 kids) किया.

दरसअल, जिले के कलाम आश्रम में एज्यूकेशन एण्ड मोटिवेशन कैंप चल रहा है. इस मोटिवेशन कैंप के 305 बच्चों ने कीर्तिमान रचते हुए वर्ल्ड ग्रेटेस्ट बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. इन बच्चों को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ओमप्रकाश सिवाच ने दो घंटों की ट्रेनिंग देने के साथ ही इंग्लिश हैंडराइटिंग के बारे में टिप्स भी दिए. छात्रा माया ने बताया कि पहली बार कैंप में भाग लिया और यहां हैंडराइटिंग के बारे में सिखाया गया. इतनी अच्छी हैंडराइटिंग मेरी पहले नहीं थी. आज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस बात की हमें बेहद खुशी है. छात्रा विमला ने बताया कि हैंडराइटिंग जब सिखा रहे थे, तब हमें नहीं पता था कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. लेकिन आज जब वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है तो हम सभी को बहुत खुशी हो रही है.

305 स्टूडेंट्स ने एक जैसी इंग्लिश हैंडराइटिंग लिखकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पढ़ें: World Record Of Ghoomar In Jaipur: एक साथ 6 हजार महिलाओं ने घूमर कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

ओमप्रकाश सिवाच ने बताया कि कलाम आश्रम के 305 स्टूडेंट्स ने एक साथ इंग्लिश हैंडराइटिंग वर्ल्ड ग्रेटेस्ट बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है. इससे पहले उन्होंने साल 2019 में 303 स्टूडेंट के साथ एक जैसी राइटिंग का रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ था. कोरोना काल में ब्रेक लग गया. फरवरी 2022 में 304 स्टूडेंट ने एक जैसी राइटिंग लिखकर हाडवर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि आज जो रिकॉर्ड बना है, यह मैंने कलाम आश्रम को समर्पित कर दिया है.

बाड़मेर. कलाम आश्रम के स्टूडेंट्स ने कीर्तिमान रचते हुए वर्ल्ड ग्रेटेस्ट बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करवाया है. गुरुवार को कलाम आश्रम के 305 स्टूडेंट्स ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम की बायोग्राफी एक जैसी हैडराइटिंग में लिख ये रिकॉर्ड अपने नाम (World record of same handwriting by 305 kids) किया.

दरसअल, जिले के कलाम आश्रम में एज्यूकेशन एण्ड मोटिवेशन कैंप चल रहा है. इस मोटिवेशन कैंप के 305 बच्चों ने कीर्तिमान रचते हुए वर्ल्ड ग्रेटेस्ट बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. इन बच्चों को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ओमप्रकाश सिवाच ने दो घंटों की ट्रेनिंग देने के साथ ही इंग्लिश हैंडराइटिंग के बारे में टिप्स भी दिए. छात्रा माया ने बताया कि पहली बार कैंप में भाग लिया और यहां हैंडराइटिंग के बारे में सिखाया गया. इतनी अच्छी हैंडराइटिंग मेरी पहले नहीं थी. आज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस बात की हमें बेहद खुशी है. छात्रा विमला ने बताया कि हैंडराइटिंग जब सिखा रहे थे, तब हमें नहीं पता था कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. लेकिन आज जब वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है तो हम सभी को बहुत खुशी हो रही है.

305 स्टूडेंट्स ने एक जैसी इंग्लिश हैंडराइटिंग लिखकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पढ़ें: World Record Of Ghoomar In Jaipur: एक साथ 6 हजार महिलाओं ने घूमर कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

ओमप्रकाश सिवाच ने बताया कि कलाम आश्रम के 305 स्टूडेंट्स ने एक साथ इंग्लिश हैंडराइटिंग वर्ल्ड ग्रेटेस्ट बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है. इससे पहले उन्होंने साल 2019 में 303 स्टूडेंट के साथ एक जैसी राइटिंग का रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ था. कोरोना काल में ब्रेक लग गया. फरवरी 2022 में 304 स्टूडेंट ने एक जैसी राइटिंग लिखकर हाडवर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि आज जो रिकॉर्ड बना है, यह मैंने कलाम आश्रम को समर्पित कर दिया है.

Last Updated : Jun 9, 2022, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.