बाड़मेर. शहर के महाबार रोड पर पत्थर की गाड़ी खाली करते वक्त एक मजदूर पर पत्थर गिरने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
वहीं पूरे घटनाक्रम की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन मोर्चरी पहुंचे और उन्होंने इस हादसे को हत्या का अंदेशा जताते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया. शव उठाने को लेकर पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच वार्ता का दौर जारी है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मोहनलाल निवासी इंदिरा कॉलोनी जो पत्थरों की गाड़ी खाली करने का काम करता था. वहीं गुरुवार को खबर मिली की पत्थर गिरने से उसकी मौत हो गई है. लेकिन अंदेशा है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है. इसको लेकर हम मौके पर मौजूद लोगों से वार्ता करेंगे और पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मामले का पर्दाफाश करें.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री को कोसने वाले भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने जताया गहलोत का आभार...जानिए क्यों ?
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर महेश ढाका ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महाबार रोड पर गाड़ी खाली करते वक्त पत्थर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी गई. ऐसे में जैसी रिपोर्ट परिजन देंगे, उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.