बाड़मेर. बुधवार को महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर बड़े उत्साह के साथ करवा चौथ का पर्व मनाया. सुबह महिलाओं ने हाथों में शगुन की मेहंदी लगाई और देर शाम को मंदिरों में भजन गाकर चौथ माता का पूजन किया. जिले के राधा कृष्ण मुकुंद मंदिर सहित कई मंदिरों में चौथ माता का कथावाचन किया गया.
करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं ने बताया कि करवा चौथ के व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है. इस व्रत को लेकर महिलाएं कई दिन पहले ही तैयारी जुट जाती हैं. करवा चौथ के दिन बिना पानी पीए उपवास रखकर शाम को चांद के दर्शन कर पूजा अर्चना के साथ पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं.
ये भी पढ़ेंः बाड़मेर: बाइक चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी बरामद
गौरतलब है कि, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सुहागन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इसको लेकर बुधवार को सुहागन महिलाओं ने पूरा दिन निर्जल रहकर उपवास रखा. वहीं, देर रात जब चांद निकला तब पूजा अर्चना करने के बाद महिलाओं ने अपने पति के हाथों से पानी पीने के बाद व्रत को खोला.