ETV Bharat / state

बालोतरा में दिल्ली से लौटी महिला पाई गई कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Jun 16, 2020, 4:16 AM IST

बाड़मेर के बालोतरा में दिल्ली से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला को पहले होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था, जहां उसे बुखार आने पर नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. यहां महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं सीएमएचओ ने सोमवार को बालोतरा कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया.

बालोतरा में कोरोना पॉजिटिव, corona positive in Balotra, barmer news
दिल्ली से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव

बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले पांच दिनों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में सोमवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. कोरोना पॉजिटिव आने वाली महिला दिल्ली के हॉटस्पॉट क्षेत्र से मण्डापुरा पहुंची थी, जहां उसे होम क्वॉरेटाइन किया गया था.

बता दें कि एक दिन पहले महिला को बुखार आने की सूचना के बाद पचपदरा चिकित्सा विभाग ने उसे नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया. जहां महिला की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. उसके बाद चिकित्सा विभाग मुस्तेदी के साथ कार्य करता नजर आ रहा है. विभाग की प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

ये पढ़ें: LED टीवी विज्ञापन ठगी के शिकार हुए लोगों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने सोमवार को बालोतरा पहुंच कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण जिले में एक बार फिर पांव पसार रहा है. डॉ. चौधरी ने आमजन को विभाग की ओर से दिए गए दिशा निर्देश और कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की. मुख्य चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि, सोमवार को कोविड- 19 के कुल 10 पोजिटिव मामले आए हैं. जिसमें सिवाना उपखंड क्षेत्र के मोखंडी के 5, सिलोर के 2, रानी देशीपुरा के 1 मरीज है. वहीं बालोतरा उपखण्ड क्षेत्र से 1 और बाड़मेर से 1 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद विभाग की ओर से प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

ये पढ़ें: बाड़मेरः मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित ने SP से लगाई गुहार

बता दें कि, क्षेत्र में लगातार बाहरी इलाकों से पहुंचे प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. जिनकों अलग अलग क्षेत्रो में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है. वहीं रविवार को स्पा सेंटर में कार्यरत युवती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है. स्पा सेंटर में मसाज के लिए पहुंचे लोगों के नाम का रजिस्टर भी गायब है. जिससे उस युवती के सम्पर्क में आए लोगों का पता नहीं लग पा रहा है.

बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले पांच दिनों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में सोमवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. कोरोना पॉजिटिव आने वाली महिला दिल्ली के हॉटस्पॉट क्षेत्र से मण्डापुरा पहुंची थी, जहां उसे होम क्वॉरेटाइन किया गया था.

बता दें कि एक दिन पहले महिला को बुखार आने की सूचना के बाद पचपदरा चिकित्सा विभाग ने उसे नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया. जहां महिला की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. उसके बाद चिकित्सा विभाग मुस्तेदी के साथ कार्य करता नजर आ रहा है. विभाग की प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

ये पढ़ें: LED टीवी विज्ञापन ठगी के शिकार हुए लोगों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने सोमवार को बालोतरा पहुंच कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण जिले में एक बार फिर पांव पसार रहा है. डॉ. चौधरी ने आमजन को विभाग की ओर से दिए गए दिशा निर्देश और कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की. मुख्य चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि, सोमवार को कोविड- 19 के कुल 10 पोजिटिव मामले आए हैं. जिसमें सिवाना उपखंड क्षेत्र के मोखंडी के 5, सिलोर के 2, रानी देशीपुरा के 1 मरीज है. वहीं बालोतरा उपखण्ड क्षेत्र से 1 और बाड़मेर से 1 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद विभाग की ओर से प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

ये पढ़ें: बाड़मेरः मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित ने SP से लगाई गुहार

बता दें कि, क्षेत्र में लगातार बाहरी इलाकों से पहुंचे प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. जिनकों अलग अलग क्षेत्रो में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है. वहीं रविवार को स्पा सेंटर में कार्यरत युवती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है. स्पा सेंटर में मसाज के लिए पहुंचे लोगों के नाम का रजिस्टर भी गायब है. जिससे उस युवती के सम्पर्क में आए लोगों का पता नहीं लग पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.