सिणधरी (बाड़मेर). जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू कर दी.
जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पानी से भरे टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक सिणधरी के खारा महेचान गांव में 35 साल की विवाहिता ने अपने तीन मासूम बच्चों एक बेटी और दो बेटों के साथ पानी से भरे टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त विवाहिता का पति और ससुर घर से बाहर गए हुए थे.
पढ़ेंः शेखावत ने थपथपाई जोधपुर प्रशासन की पीठ...कहा- कोरोना वॉरियर्स को अच्छा काम करने के लिए बधाई
पति जब घर लौटा तो घर पर बीवी, बच्चें नहीं मिले तो घर के आसपास देखा तो चारो का शव टांके में तैरता हुआ दिखाई दिया. सूचना मिलने पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया. शव को सिणधरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने विवाहिता के पीहर पक्ष को सूचना दी है. हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हो पाया है.
पढ़ेंः डूंगरपुरः लॉकडाउन में मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही मनरेगा योजना, 2.36 लाख लोगों को मिला रोजगार
एएसपी खीवसिंह भाटी ने बताया की सिणधरी थानांतर्गत खारा महेचान गांव में एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पानी से भरे टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद विवाहिता के पीहर पक्ष को सूचना दी गई. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एएसपी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. जो तथ्य सामने आएंगे वैसे ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. एएसपी खीवसिंह भाटी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी तरह की समस्या या कोई परेशानी है तो अपने परिजनों के साथ साझा करें. आत्महत्या करना कोई समाधान नहीं है.