ETV Bharat / state

सीएम गहलोत की अपील का असर, बाड़मेर में शादी पर होने वाले कार्यक्रम हो रहे स्थगित

बाड़मेर में शादी के अवसर पर होने वाले बड़े कार्यक्रमों को कोरोना के चलते स्थगित किया जा रहा है. इसको लेकर सीएम गहलोत ने भी लोगों से कार्यक्रम को स्थगित करने की अपील की है.

Barmer news, Wedding programs postponed
बाड़मेर में शादी पर होने वाले कार्यक्रम हो रहे स्थगित
author img

By

Published : May 5, 2021, 6:14 PM IST

बाड़मेर. कोरोना का कहर जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है. कोरोना को हराने के लिए गहलोत सरकार हर सम्भव कदम उठा रही है, लेकिन फिर भी प्रदेश में स्थिति गंभीर बनी हुई और आगामी दिनों में होने वाली शादियों को लेकर भी गहलोत सरकार बेहद चिंतित नजर आ रही हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी दिनों में होने वाली शादियों को स्थगित करने की अपील की है. मुख्यमंत्री की अपील का असर सरहदी जिले बाड़मेर में देखने को मिल रहा है. लोग शादी समारोह में होने वाले बड़े कार्यक्रमों को स्थगित कर चन्द लोगों की मौजूदगी में सम्पन्न करवा रहे हैं.

बाड़मेर में शादी पर होने वाले कार्यक्रम हो रहे स्थगित

शादी का आयोजन बहुत बड़ा महत्व रखता है. ऐसे में शादी को लेकर लोग कई महीने पहले तैयारी में जुट जाते हैं. बाड़मेर शहर के जितेंद्र जैन बताते हैं कि उनके घर में बहन की शादी को लेकर पिछले 6 महीने से तैयारी की जा रही थी. टेंट, डीजे, मैरिज गार्डन और हलवाई सहित कई बुकिंग करवा रखी थी. ऐसे में 6 मई को हमारी बहन की शादी के लिए 500 से 1000 लोगों का बड़ा प्रतिभोज और आशीर्वाद समारोह तय था. हमने वर्तमान हालातों को देखते हुए सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं, लेकिन शादी फिक्स है. इसलिए घर के सदस्यों की मौजूदगी में ही शादी को संपन्न करवाएंगे, क्योंकि हम नहीं चाहते कि बड़े कार्यक्रम आयोजित हो उस वजह से लोगों की जान पर खतरा उत्पन्न हो.

यह भी पढ़ें- फ्री वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से 600 करोड़ लेगी गहलोत सरकार, आज कैबिनेट बैठक में निर्णय संभव

इसी तरह मनीष कुमार के भाई रवि जैन की शादी भी 7 मई को होने वाली है. इसके लिए आज से करीब 3-4 महीने पहले शादी को लेकर कई बुकिंग करवा रखी थी, लेकिन बढ़ते कोरोना को देखते सब कुछ कैंसिल करवा दिया गया है. बस परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ही शादी को संपन्न करवाएंगे. बीएलओ मुकेश अमन ने बताया कि जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के वर्तमान गम्भीर हालातों के मद्देनजर कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में शादी समारोह को फिलहाल स्थगित करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं, इसकी पालना को लेकर हम जिन घरों में शादी के आयोजन होने हैं, उन लोगों से मिलकर बाड़मेर में कोरोना के हालातों के बारे में अवगत करवा कर उन्हें शादी समारोह में होने वाले बड़े कार्यक्रम को स्थगित करने की अपील की जा रही है.

बाड़मेर. कोरोना का कहर जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है. कोरोना को हराने के लिए गहलोत सरकार हर सम्भव कदम उठा रही है, लेकिन फिर भी प्रदेश में स्थिति गंभीर बनी हुई और आगामी दिनों में होने वाली शादियों को लेकर भी गहलोत सरकार बेहद चिंतित नजर आ रही हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी दिनों में होने वाली शादियों को स्थगित करने की अपील की है. मुख्यमंत्री की अपील का असर सरहदी जिले बाड़मेर में देखने को मिल रहा है. लोग शादी समारोह में होने वाले बड़े कार्यक्रमों को स्थगित कर चन्द लोगों की मौजूदगी में सम्पन्न करवा रहे हैं.

बाड़मेर में शादी पर होने वाले कार्यक्रम हो रहे स्थगित

शादी का आयोजन बहुत बड़ा महत्व रखता है. ऐसे में शादी को लेकर लोग कई महीने पहले तैयारी में जुट जाते हैं. बाड़मेर शहर के जितेंद्र जैन बताते हैं कि उनके घर में बहन की शादी को लेकर पिछले 6 महीने से तैयारी की जा रही थी. टेंट, डीजे, मैरिज गार्डन और हलवाई सहित कई बुकिंग करवा रखी थी. ऐसे में 6 मई को हमारी बहन की शादी के लिए 500 से 1000 लोगों का बड़ा प्रतिभोज और आशीर्वाद समारोह तय था. हमने वर्तमान हालातों को देखते हुए सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं, लेकिन शादी फिक्स है. इसलिए घर के सदस्यों की मौजूदगी में ही शादी को संपन्न करवाएंगे, क्योंकि हम नहीं चाहते कि बड़े कार्यक्रम आयोजित हो उस वजह से लोगों की जान पर खतरा उत्पन्न हो.

यह भी पढ़ें- फ्री वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से 600 करोड़ लेगी गहलोत सरकार, आज कैबिनेट बैठक में निर्णय संभव

इसी तरह मनीष कुमार के भाई रवि जैन की शादी भी 7 मई को होने वाली है. इसके लिए आज से करीब 3-4 महीने पहले शादी को लेकर कई बुकिंग करवा रखी थी, लेकिन बढ़ते कोरोना को देखते सब कुछ कैंसिल करवा दिया गया है. बस परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ही शादी को संपन्न करवाएंगे. बीएलओ मुकेश अमन ने बताया कि जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के वर्तमान गम्भीर हालातों के मद्देनजर कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में शादी समारोह को फिलहाल स्थगित करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं, इसकी पालना को लेकर हम जिन घरों में शादी के आयोजन होने हैं, उन लोगों से मिलकर बाड़मेर में कोरोना के हालातों के बारे में अवगत करवा कर उन्हें शादी समारोह में होने वाले बड़े कार्यक्रम को स्थगित करने की अपील की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.