ETV Bharat / state

SPECIAL: सरहदी गांवों में भीषण गर्मी के साथ पानी की किल्लत से आमजन बेहाल - बाड़मेर में पानी की समस्या

बाड़मेर जिले के अधिकतर गांव में पानी की समस्या का संकट पहले से बना हुआ है और रही सही कसर गर्मी ने पूरी तक दी है. जिले के अधिकतर गांवों में तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच है. इस नौतपा गर्मी और लू के थपेड़ों से आमजन का हाल पहले से ही बेहाल हो रखा उसके ऊपर पानी का संकट है जिसके चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.

बाड़मेर न्यूज, Barmer news, सरहदी गांवों में भीषण गर्मी, Fierce heat in border villages
सरहदी गांवों में भीषण गर्मी के साथ पानी की किल्लत
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 9:33 PM IST

बाड़मेर. जिले के अधिकतर गांवों में तापमान 45 से 50 डिग्री है. इस नौतपा गर्मी और लू के थपेड़ों से आमजन का हाल पहले से ही बेहाल हो रखा उसके ऊपर पानी का संकट जिसके चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.

सरहदी गांवों में भीषण गर्मी के साथ पानी की किल्लत

लोगों का कहना है कि इस समय सरकार खाद्य सामग्री ना दे, लेकिन पानी की आपूर्ति कर दे उन्हें और कुछ नहीं चाहिए. बॉर्डर के बुक्कड़ी गांव में सरकारी होदी और जीएलआर का पानी कब आया था यह लोगों को याद नहीं. लोग घरों से दूर निकलकर परंपरागत बैरिया का ही सहारा ले रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण गर्मी की वजह से पानी या तो सुख जाता है या फिर नीचे चला जाता है.

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह या फिर देर शाम को दो चार घड़े पीने का पानी का जुगाड़ हो पाता है. जब नहीं होता तो एक हजार से पंद्रह सौ रुपये में पानी के टैंकर खरीदने पड़ते हैं. ग्रामीणों ने बताया जब इंसानों के यह हाल है तो पशुओं का हाल उससे बुरा है. इसके साथ ही बीजेपी मुख्यमंत्री गहलोत पर आरोप लगा रही है कि उनकी नजर में मानों यह देश का हिस्सा ही नहीं है.

बाड़मेर न्यूज, Barmer news, सरहदी गांवों में भीषण गर्मी, Fierce heat in border villages
45 से 50 डिग्री में हालत खराब

सरहदी बुक्कड़ गडरा रोड गांव के ग्रामीण के अनुसार पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से लोगों के पहले से खाने-पीने के लाले पड़ रहे हैं. वहीं सरहदी इलाकों में पानी का संकट जले पर नमक डालने का काम कर रहा है. बॉर्डर के दर्जनों गांव में जब ईटीवी भारत की टीम ने ग्रामीणों और पशुओं के हाल जाने तो स्थिति बहुत भयावह दिखी.

पढ़ेंः कजाकिस्तान और कुवैत से 260 भारतीय पहुंचें जयपुर...देर रात पहुंचेगी 1 और फ्लाइट

भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा बताते है कि बॉर्डर के गांवों में जल की विकट भयंकर समस्या है. गांव में परंपरागत स्त्रोत बेरिया है जो 30 से 50 फीट गहरी होती है. इसके साथ ही वो बरसात के समय में भर जाती है, लेकिन इन दिनों गर्मी में वह बेरिया फिर से सूख जाती है. उस बैरियों से रिस-रिस कर एक दो घड़े पानी पीने को मिल जाता है.

पढ़ेंः पीओके में आतंकियों से भरे पड़े हैं शिविर व लांचिंग पैड : लेफ्टिनेंट जनरल राजू

इस कदर पानी का संकट है कि पशुओं के हाल तो बेहाल है और पशुओं की मृत्यु दरों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकार को ऐसा लगता है की यह हिस्सा देश से बाहर का हिस्सा है. गौरतलब है की देश अभी कोविड-19 की महामारी जैसी विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है, लेकिन सदियों पुराना पानी संकट सीमावर्ती बाड़मेर जिले का पीछा नहीं छोड़ रहा है.

बाड़मेर. जिले के अधिकतर गांवों में तापमान 45 से 50 डिग्री है. इस नौतपा गर्मी और लू के थपेड़ों से आमजन का हाल पहले से ही बेहाल हो रखा उसके ऊपर पानी का संकट जिसके चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.

सरहदी गांवों में भीषण गर्मी के साथ पानी की किल्लत

लोगों का कहना है कि इस समय सरकार खाद्य सामग्री ना दे, लेकिन पानी की आपूर्ति कर दे उन्हें और कुछ नहीं चाहिए. बॉर्डर के बुक्कड़ी गांव में सरकारी होदी और जीएलआर का पानी कब आया था यह लोगों को याद नहीं. लोग घरों से दूर निकलकर परंपरागत बैरिया का ही सहारा ले रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण गर्मी की वजह से पानी या तो सुख जाता है या फिर नीचे चला जाता है.

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह या फिर देर शाम को दो चार घड़े पीने का पानी का जुगाड़ हो पाता है. जब नहीं होता तो एक हजार से पंद्रह सौ रुपये में पानी के टैंकर खरीदने पड़ते हैं. ग्रामीणों ने बताया जब इंसानों के यह हाल है तो पशुओं का हाल उससे बुरा है. इसके साथ ही बीजेपी मुख्यमंत्री गहलोत पर आरोप लगा रही है कि उनकी नजर में मानों यह देश का हिस्सा ही नहीं है.

बाड़मेर न्यूज, Barmer news, सरहदी गांवों में भीषण गर्मी, Fierce heat in border villages
45 से 50 डिग्री में हालत खराब

सरहदी बुक्कड़ गडरा रोड गांव के ग्रामीण के अनुसार पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से लोगों के पहले से खाने-पीने के लाले पड़ रहे हैं. वहीं सरहदी इलाकों में पानी का संकट जले पर नमक डालने का काम कर रहा है. बॉर्डर के दर्जनों गांव में जब ईटीवी भारत की टीम ने ग्रामीणों और पशुओं के हाल जाने तो स्थिति बहुत भयावह दिखी.

पढ़ेंः कजाकिस्तान और कुवैत से 260 भारतीय पहुंचें जयपुर...देर रात पहुंचेगी 1 और फ्लाइट

भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा बताते है कि बॉर्डर के गांवों में जल की विकट भयंकर समस्या है. गांव में परंपरागत स्त्रोत बेरिया है जो 30 से 50 फीट गहरी होती है. इसके साथ ही वो बरसात के समय में भर जाती है, लेकिन इन दिनों गर्मी में वह बेरिया फिर से सूख जाती है. उस बैरियों से रिस-रिस कर एक दो घड़े पानी पीने को मिल जाता है.

पढ़ेंः पीओके में आतंकियों से भरे पड़े हैं शिविर व लांचिंग पैड : लेफ्टिनेंट जनरल राजू

इस कदर पानी का संकट है कि पशुओं के हाल तो बेहाल है और पशुओं की मृत्यु दरों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकार को ऐसा लगता है की यह हिस्सा देश से बाहर का हिस्सा है. गौरतलब है की देश अभी कोविड-19 की महामारी जैसी विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है, लेकिन सदियों पुराना पानी संकट सीमावर्ती बाड़मेर जिले का पीछा नहीं छोड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.